Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा-खूंटी रोड पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो डोडा कारोबारी गिरफ्तार, डेढ़ लाख कैश भी बरामद

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:01 PM (IST)

    पश्चिमी सिंहभूम के टेबो थाना पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग में दो युवकों को डेढ़ लाख रुपये के साथ पकड़ा। दोनों आरोपी पहले भी डोडा कारोबार में जेल जा चुके हैं। पूछताछ में पता चला कि यह रकम डोडा खरीदने के लिए थी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    चाईबासा-खूंटी मार्ग पर डेढ़ लाख कैश के साथ दो डोडा कारोबारी गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम में टेबो थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान दो युवकों को डेढ़ लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपित पहले भी डोडा कारोबार के मामले में जेल जा चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार 9 सितंबर को दोपहर करीब 2:20 बजे थाना प्रभारी बिक्रान्त मुंडा के नेतृत्व में टेबो थाना गेट के पास चाईबासा-खूंटी मुख्य मार्ग पर वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान बंदगांव की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोका गया।

    जांच में बाइक सवार जोहन पुरती (42) एवं मार्टीन सोय के पास से 1 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि यह रकम डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से ली गई थी।

    पुलिस ने बताया कि दोनों सरायकेला-खरसावां जिला के कुचई थाना के जोम्बरों गांव के रहने वाले हैं। दोनों पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कुचई थाना की दलभंगा ओपी में 27 जून 2025 में केस दर्ज है।

    पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ टेबो थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 15/28/29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच दल में थाना प्रभारी बिक्रान्त मुंडा, सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, सहायक अवर निरीक्षक राम प्रसाद तथा टेबो थाना के सशस्त्र बल शामिल था।

    बरामदगी

    • एक पिट्ठू बैग

    • नगद 1 लाख 50 हजार रुपये

    • एक मोटरसाइकिल

    • तीन मोबाइल फोन