हावड़ा-पटना-धनबाद की ओर जाने वाले यात्री ध्यान दें! आज से 2 मई के बीच 12 ट्रेनें रद; कुछ का रूट बदला
चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पुल के गार्डर बदलने के लिए 10 अप्रैल से 2 मई तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने 12 ट्रेनों को रद्द करने 5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 4 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन/ओरिजिनेशन करने का निर्णय लिया है। एक ट्रेन को 3 घंटे रिशिड्यूल किया जाएगा। इससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले मानीकुई - कुनकी - मानीकुई स्टेशनों के बीच स्थित रेल पुल में सात स्टील गार्डर लगाने के लिए रेलवे 10 अप्रैल से लेकर 02 मई के बीच विभिन्न तिथियों में 05:30 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर पुल के गार्डर बदले का कार्य करेगी।
साथ ही रेलवे मेगा ब्लॉक की आड में सीनी-चांडिल-सीनी स्टेशनों के बीच अप व डाउन लाइन में मेनटेंनेंस का कार्य भी करेगी।
इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दी है। जबकि पांच ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने और 4 ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजेनेशन कर चलाएगी।
इसके अलावे रेलवे ने एक एक्सप्रेस ट्रेन को तीन घंटे रिशिड्यूल कर चलएगी। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
- 10, 17, 24, अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 58023 / 58024 टाटा - बरकाकाना - टाटा पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।
- 10, 17, 24, अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 18601/ 18602 टाटा - हटिया - टाटा एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
- 11, 14, 18, 21, 25, 28 अप्रैल और 02 मई को ट्रेन नंबर 68035 टाटानगर-हटिया मेमू पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।
- 10, 13, 17, 20, 24, 27 अप्रैल और 01 मई को 68036 हटिया-टाटानगर मेमू पैसेंजर का परिचालन रद रहेगी।
- 13, 20, 27 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम मेमू का परिचालन रद रहेगी।
- 13, 20, 27 अप्रैल को ट्रेन नंबर टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर मेमू का परिचालन रद रहेगी।
- 30 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
- 01 मई को ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
ये ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेगी
10,17, 24, अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 22892/22891 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी कोटशिला, पुरूलिया, चांडिल, टाटानगर, खड़गपुर की जगह परिवर्तित मार्ग कोटशिला-राजबेरा-चंद्रपुरा-भोजुडीह-आद्रा-मिदनापुर-खड़गपुर होते हुए हावड़ा तक चलेगी।
12,19 और 26 अप्रैल को ट्रेन नंबर 12375 ताम्बरम-जसीडीह एक्सप्रेस राउरकेला, चक्रधरपुर, पुरूलिया, आसनसोल, सीतारामपुर स्टेशन की जगह परिवर्तित मार्ग राउरकेला-हटिया- बोकारो स्टील सिटी- राजाबेरा-चंद्रपुरा - धनबाद- सीतारामपुर होते हुए जसीडीह तक चलेगी।
25 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, पुरूलिया, जॉयचंडी पहाड़ स्टेशनों की जगह परिवर्तित मार्ग राउरकेला-हटिया-कोटशिला-बोकारो स्टील सिटी-भोजूडीह-जॉयचंडी पहाड़ होते हुए पटना तक चलेगी।
27 अप्रैल को ट्रेन नंबर 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस जॉयचंडी पहाड़, पुरूलिया, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला की जगह परिवर्तित मार्ग जॉयचंडी पहाड़ - भोजूडीह- बोकारो स्टील सिटी -कोटशिला - हटिया-राउरकेला हाेते हुए बिलासपुर तक चलेगी।
ये ट्रेनें शॉट टर्मिनेशन और शॉट ओरिजेनेशन कर चलेगी
12, 16, 19, 23, 26 और 30 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18011 हावडा - आद्रा - चक्रधरपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा सटेशन तक होगा। इन तिथियों में हावडा - आद्रा - चक्रधरपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा से चक्रधरपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
10, 13, 17, 20, 24, 27 अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 18012 चक्रधरपुर - आद्रा - हावडा एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा से हावड़ा स्टेशनों के बीच होगा। इन तिथियों में चक्रधरपुर - आद्रा - हावडा एक्सप्रेस का परिचालन चक्रधरपुर से आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
13, 20 और 27 अप्रैल को ट्रेन नंबर 13301 / 13302 धनबाद - टाटा - धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में आद्रा - टाटा - आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
ये ट्रेन रिशिड्यूल होकर चलेगी
- 13, 20 और 27 अप्रैल को टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18101 टाटानगर - जम्मू तवी एक्सप्रेस को तीन घंटे लेट से जम्मू तवी स्टेशन के लिए रवाना किया जाएगा।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजेनेशन कर चलेंगी
12, 16, 19, 23, 26 और 30 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18011 हावडा - आद्रा - चक्रधरपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा सटेशन तक होगा। इन तिथियों में हावडा - आद्रा - चक्रधरपुर एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा से चक्रधरपुर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
10, 13, 17, 20, 24, 27 अप्रैल और 01 मई को ट्रेन नंबर 18012 चक्रधरपुर - आद्रा - हावडा एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा से हावड़ा स्टेशनों के बीच होगा। इन तिथियों में चक्रधरपुर - आद्रा - हावडा एक्सप्रेस का परिचालन चक्रधरपुर से आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
13, 20 और 27 अप्रैल को ट्रेन नंबर 13301 / 13302 धनबाद - टाटा - धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में आद्रा - टाटा - आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।