आदिवासी हो समाज महासभा की प्रदेश कमेटी ने ली परंपरा बचाने की शपथ
आदिवासी हो समाज महासभा की प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों को हो भाषा में दिलाई गई शपथ ...और पढ़ें

आदिवासी हो समाज महासभा की प्रदेश कमेटी ने ली परंपरा बचाने की शपथ
जागरण संवाददाता, चाईबासा : आदिवासी हो समाज महासभा क्लब भवन हरिगुटू के परिसर में रविवार को प्राकृतिक आस्था स्थल देशाउली में आदिवासी हो समाज युवा महासभा के झारखंड प्रदेश कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। सर्वप्रथम आदिवासी हो समाज महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सागु सामाड की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सामूहिक गोवारि की गई। कार्यक्रम में नवनियुक्त झारखंड प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों को युवा महासभा, केंद्रीय समिति के कोषाध्यक्ष महर्षि महेंद्र सिंकू की ओर से हो भाषा में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही फूलमाला और पारंपरिक बेंटा (पगड़ी) पहनाकर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही प्रमाण पत्र भी सौंपा गया। युवा महासभा के केंद्रीय कमेटी के महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम ने महासभा के उद्देश्य, नियमावली व विधि-उपविधियों को लेकर सांकेतिक जानकारियां दी। आचार संहिता की समाप्ति के पश्चात हो समाज के हित में महासभा के सांगठनिक दायित्व व सामाजिक गतिविधियों को नियमित रूप से पुनः चलाए जाने का सामाजिक संदेश दिया।शपथ ग्रहण कार्यक्रम में केंद्रीय समिति उपाध्यक्ष इपिल सामाड, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद बिरुवा, उपाध्यक्ष नरसिंह बिरुली, सचिव शंकर चातोंबा, कोषाध्यक्ष शंकर सिद्धू, जिलाध्यक्ष गलाय चातोंबा, उपाध्यक्ष जीत सिंह जोजो, सचिव हरीश कुंकल, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, धर्म सचिव बुकुल सिंकू, शेरसिंह बिरूवा, लक्ष्मण बानरा, अयन सुंडी, बहादुर कालुंडिया, चाहत देवगम, सिकंदर तिरिया, निर्मल सिंकू, बुधराम चांपिया, अरूण चातोंबा, भीमसिंह चातोंबा आदि लोग मौजूद थे।
-- इन पदाधिकारियों ने ली शपथ --
सह कोषाध्यक्ष सुमन पुरती, सांस्कृतिक सचिव जगन्नाथ हेस्सा, संगठन सचिव राहुल पुरती, शिक्षा सचिव गार्दी कुंटिया, संयुक्त सचिव सिकंदर हेंब्रम, संयुक्त सचिव रायसिंह बिरुवा, सदस्य रामचंद्र सामड, तुलसी बारी, आमंत्रित सदस्य फूलमती सिरका, मेंजो सवैयां, दिउरी सदस्य बबलू बिरुवा, युवा साहित्यकार डांसर बोदरा शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।