Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना काल में फंसी कुम्हारों के चाक की गति

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 04 Nov 2020 07:25 PM (IST)

    कोविड-19 ने परोक्ष और अपरोक्ष रूप से लगभग हर तबके को प्रभावित किया है। कइयों की रोजी-रोजगार छीन गई तो कई अभी भी अपनी साख बचाने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं।

    Hero Image
    कोरोना काल में फंसी कुम्हारों के चाक की गति

    राहुल हेम्ब्रोम, चक्रधरपुर : कोविड-19 ने परोक्ष और अपरोक्ष रूप से लगभग हर तबके को प्रभावित किया है। कइयों की रोजी-रोजगार छीन गई, तो कई अभी भी अपनी साख बचाने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं। ऐसा ही जद्दोजहद करता कुम्हार समुदाय भी दिख रहा है। जी हां, दीपोत्सव के दिन नजदीक आने के साथ ही हमें दीयों एवं मूर्तियों को ढालने वाले कुम्हार की याद आ ही जाती है। लेकिन शायद आपको पता होगा कि इनके दीयों से दूसरों के घर तो रोशन हो जाते हैं, लेकिन स्वयं अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए दीपक साबित नहीं हो पा रहे हैं। पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर की ही बात करें तो यहां कई बस्तियां हैं, जहां अच्छी तादाद में कुम्हार बसते हैं। हर साल यहां दीपोत्सव को लेकर तैयारी प्रारंभ हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के कहर का असर दिख रहा है। कुम्हारों को आर्डर बहुत कम मिले हैं। लिहाजा इस बार दीपावली को लेकर पहले जैसा जैसी उत्साह कुम्हार बस्ती में नहीं दिख रहा है। ट्रेनों का परिचालन नहीं होना भी बना मुसीबत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुम्हारों की चाक पर बाधित ट्रेनों की मार पड़ रही है। चक्रधरपुर के दीप, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा समेत अन्य मिट्टी के उत्पाद मनोहरपुर, गोईलकेरा, सोनुवा, बंदगांव से लेकर जामदा, बड़बिल, खरसावां तक अच्छी और बड़ी मांग है। लेकिन इस बार इसकी मांग नहीं है। मुख्य कारण यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं होना है। पैसेंजर एवं यात्री ट्रेनों के चलने से कुम्हारों के उत्पाद बड़ी सरलता से इन क्षेत्रों में पहुंच जाते थे, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हो पाया है। जिसके कारण दुकानदार एवं थोक विक्रेता आर्थिक नुकसान की आशंका से दीप एवं मिट्टी के उत्पादों का आर्डर नहीं दे रहे हैं। सड़क मार्ग से परिवहन में अधिक खर्च

    रेल के अलावा दीप, मूर्ति आदि के परिवहन के लिए सड़क मार्ग भी विकल्प है। लेकिन यह विकल्प ट्रेन की अपेक्षा अधिक खर्चीला है। बसों एवं चारपहिया वाहनों से परिवहन में अधिक व्यय करना होगा। इसके साथ ही उत्पादों के मूल्य में भी वृद्धि करनी होगी। उत्पाद के महंगे हो जाने से उसकी पूरी खपत हो पाने पर भी संशय रहेगा। यही वजह है कि थोक विक्रेता एवं दुकानदार कुम्हारों को अब तक बड़े आर्डर नहीं किए हैं। क्या कहते हैं कुम्हार

    इस साल पहली जैसा उत्साह नहीं है। महज 5000 दीये ही बनाएं हैं। यह कुम्हार टोली है। लेकिन चार घरों में ही दीप और मूर्तियां बनाई जा रही है। जबकि 12 से अधिक परिवार यहां रहते हैं।

    -कन्हैया प्रजापति, कुम्हार पट्टी चक्रधरपुर। अभी तक कोई बड़ा और अच्छा आर्डर नहीं मिला है। जबकि हर साल काम में बहुत व्यस्तता रहती थी। पहले से अधिक दीप एवं मूर्तियां बनाकर रखने से नुकसान होने की आशंका है। इसलिए काम में तेजी नहीं आ पा रही है।

    -गणेश प्रजापति, कुम्हार पट्टी चक्रधरपुर। ट्रेनों के नहीं चलने के कारण कारोबार प्रभावित हुआ है। चक्रधरपुर के अलावा हम अपने उत्पाद इस साल बाहर कहीं नहीं भेज पा रहे हैं। हमारा कार्य सिर्फ चक्रधरपुर तक के लिए सीमित हो गया है।

    -बल्लू कुम्हार, कुम्हार पट्टी चक्रधरपुर