Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kudmi Movement: जहां तहां खड़ी हो गईं ट्रेनें, चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल चक्का जाम से एक दर्जन यात्री ट्रेनें प्रभावित

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 11:29 AM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गम्हरिया और सिनी स्टेशनों के बीच किलोमीटर पोल नंबर 273/ 26 से 24 के बीच अप डाउन और थर्ड रेल लाइन को कुड़मी आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया है । तीन रेल लाइन के जाम होने से रेल प्रशासन ने 09 एक्सप्रेस और मेमु ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में रोक कर रखा है ।

    Hero Image
    चाकुलिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हावड़ा- राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9:07 से खड़ी है।

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गम्हरिया और सिनी स्टेशनों के बीच किलोमीटर पोल नंबर 273/ 26 से 24 के बीच अप, डाउन और थर्ड रेल लाइन को कुड़मी आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन रेल लाइन के जाम होने से रेल प्रशासन ने 09 एक्सप्रेस और मेमु ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में रोक कर रखा है । ये ट्रेन इन स्टेशनों में कितनी देर खड़ी रहेगी इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है।

    सुबह 7:20 से यह जाम शुरू करने की खबर है। जाम के कारण ट्रेनें प्रभावित होने से ट्रेनों में सवार हजारों यात्री परेशान हैं। रेलवे के द्वारा कुछ ऐसे स्टेशनों में भी ट्रेनों को खड़ी कर दी गई है जहां खाने-पीने की चीज भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

    गर्मी में ट्रेनों के अचानक थम जाने से ट्रेन के अंदर अंदर मौजूद रेल यात्री काफी परेशान हैं। रेलवे के द्वारा की गई तैयारी भी फिलहाल नाकाफी साबित हो रही है।

    चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनवा स्टेशन में जाम के मद्देनजर भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान और जिला पुलिस के जवान तैनात हैं।

    फिलहाल सोनवा में अब तक तय कार्यक्रम के तहत रेल चक्का जाम शुरू नहीं हो पाया है। वहीं आसपास कुर्मी समाज के लोग भी पहुंचने लगे हैं।

    इन ट्रेनों को इन स्टेशनों में रोक कर रखा गया है

    •  ट्रेन नंबर 18190 एरणाकुलम - टाटानगर एक्सप्रेस को सिनी स्टेशन में सुबह 8.32 बजे से रोक कर रखा गया है ।
    • ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस को बड़ाबांबो स्टेशन में सुबह 08.35 बजे से रोक कर रखा गया है ।
    • ट्रेन नंबर 18029 मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस - शालिमार कुर्ला एक्सप्रेस को चक्रधरपुर स्टेशन में सुबह 08.11 बजे से रोक कर रखा गया है ।
    • ट्रेन नंबर 01149 भिवंडी रोड - सांकराईल गुड्स टर्मिनल मिक्स्ड स्पेशल ट्रेन को लोटापहाड़ स्टेशन में सुबह 8.34 बजे से रोक कर रखा गया है ।
    • ट्रेन नंबर 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस को मनोहरपुर स्टेशन में सुबह 08.24 बजे से रोक कर रखा गया है ।
    • ट्रेन नंबर 12833 अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस राउरकेला स्टेशन में सुबह 07.49 बजे से रोक कर रखा गया है ।
    • ट्रेन नंबर 13288 आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस को आदित्यपुर स्टेशन में सुबह 08.22 बजे से रोक कर रखा गया है।

    चाकुलिया में सुबह 9:7 बजे से खड़ी वंदे भारत

    चाकुलिया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर हावड़ा- राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 9:07 से खड़ी है। रेल प्रबंधन द्वारा उद्घोषणा की जा रही है कि गालूडीह में रेलवे ट्रैक जाम होने के कारण ट्रेन को छोड़ने में विलंब हो रही है।

    इसके अलावे टाटानगर की ओर जाने वाली तीन मालगाड़ियां भी खड़ी हैं। स्टेशन परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। ट्रेनों का परिचालन बंद रहने के कारण अनेक यात्री स्टेशन से अपने घर लौट गए।

    घाटशिला स्टेशन पर खड़ी हावड़ा पुणे अप दुरंतो एक्सप्रेस

    जमशेदपुर : कुडमियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देने की मांग को लेकर आदिवासी कुड़मी समाज ने रेल चक्का जाम कर दिया है। कुड़मी सेना ने झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के 100 स्टेशनो पर रेल ट्रैक जाम कर धरने पर बैठ गए हैं।

    सुबह 5 बजे से शुरू हुआ ये आंदोलन अनिश्चितकालीन है, ऐसे मे जगह जगह लंबी व मध्यम दूरी की ट्रेनों को कंट्रोल किया गया है।

    आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने आंदोलन संभावित स्थानों पर निषेधाया लगाई है, इसके बावजूद कुड़मी सेना के कार्यकर्त्ता रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है।

    कई जगहों पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को खदेड़ा

    आंदोलन को देखते हुए जिला प्रशासन, आर पी एफ और रेल पुलिस के जवान अलग अलग स्टेशन व रेलवे फाटक पर तैनात किए गए हैं। चांडिल - मुरी रेलखंड पर सुबह लगभग साढ़े सात बजे से बरकाकाना -टाटा यात्री ट्रेन को आंदोलनकारियों ने रोक दिया है।