हाथियों ने रोके ट्रेनों के पहिए, चक्रधरपुर मंडल में सारंडा मेमू सहित 8 ट्रेनें 20-21 दिसंबर को रद
चक्रधरपुर रेल मंडल में हाथियों की आवाजाही के कारण रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए 20 और 21 दिसंबर को 8 मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दि ...और पढ़ें

हाथियों ने रोके ट्रेनों के पहिए
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में इन दिनों हाथियों की रेल पटरी पर लगातार आवाजाही के कारण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जिसके चलते रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए 20 और 21 दिसंबर को 08 मेमू पैसेंजर ट्रेनों को का परिचालन रद कर दिया है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर रेल खंड में रेल लाइन के आस पास हाथियों के विचरण की सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे ने एहतियाती कदम उठाते हुए आठ मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन दो दिनों के लिए रद कर दिया है।
हाथियों की मौत की घटनाएं रोकने के लिए फैसला
वहीं चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर रेल खंड में ट्रेनों की गति भी धीमी कर दी गई है, क्योंकि यह इलाका हाथियों के कॉरिडोर में आता है और ट्रेन की टक्कर से हाथियों की मौत की घटनाएं रोकने के लिए रेलवे ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मेमू पैसेंजर ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को भारी असुविधा के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथी का बहाना बना कर रेल प्रशासन मालगाड़ियों को बिना रुकावट चलाने के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। इससे पहले भी रेलवे ने 18 और 19 दिसंबर को 10 मेमू ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया था।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
20 और 21 दिसंबर को ट्रेन नंबर 68025/68026 चक्रधरपुर-राउरकेला- चक्रधरपुर सारंडा मेमू।
20 और 21 दिसंबर को ट्रेन नंबर 58151/58152 बीरमित्रपुर - बरसुवान - बीरमित्रपुर पैसेंजर।
20 और 21 दिसंबर को ट्रेन नंबर 68003/68004 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू ।
20 और 21 दिसंबर को ट्रेन नंबर 68009/68010 टाटानगर-चक्रधरपुर-टाटानगर मेमू ।
Rupesh Kumar Vicky

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।