Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रणय के शानदार शतक से जीता टाउन क्लब चाईबासा

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Dec 2018 06:55 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी ¨सहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही 25वीं एसआर रुंगटा ए डिवीजन लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में टाउन क्लब की टीम ने एक रोमांचक मुकाबला में एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम को पराजित कर दिया।

    प्रणय के शानदार शतक से जीता टाउन क्लब चाईबासा

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी ¨सहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रही 25वीं एसआर रुंगटा 'ए' डिवीजन लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में टाउन क्लब की टीम ने एक रोमाचंक मुकाबला में एसआर रुंगटा ग्रुप की टीम को 14 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक अर्जित किए। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबला में टॉस टाउन क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्लब की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट खोकर 195 रन बनाए। टाउन क्लब की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज प्रणय कुमार विश्वकर्मा ने 7 चौकों एवं 8 छक्कों की मदद से शानदार 112 रनों की शतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी। अन्य बल्लेबाजो में सौरभ चंदा ने 1 छक्का की मदद से 31 रन एवं शुभम यादव ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 22 रन बनाए। एस.आर. रुंगटा ग्रुप की ओर से विवेक रंजन ने 42/2, सत्यम यादव ने 50/2 विकेट लिए जबकि कौशल किशोर ¨सह एवं धीरज यादव को एक-एक विकेट मिला। 196 रनों के लक्ष्य के पीछा करने एस.आर. रुंगटा ग्रुप की टीम 35 ओवरों में 7 विकेट खोकर 181 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 14 रन दूर रह गयी। इस टीम की ओर से उद्घाटक बल्लेबाजा सुनील भारद्धाज ने 7 चौकों की मदद से सर्वाधिक 54 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजो में अविनाश कुमार ने 4 चौकों की मदद से 37 रन, अमित ¨सह ने 6 चौकों की मदद से 31 रन, अजय मधुकर ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 25 रन एवं जयंत सोनू ने नाबाद 17 रन बनाए। टाउन क्लब की ओर घातक गेंदबाजी करते हुए अभिजीत बर्मन ने 34/3 विकेट लिए जबकि अविनाश प्रसाद एवं आयुष सिन्हा को एक-एक विकेट मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें