Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थ्री एक्स क्लब ने जीता नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 12:22 AM (IST)

    स्थानीय गांधी मैदान में डायमंड क्लब द्वारा आयोजित और लालटू महंतो द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय द्वितीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब बड़बिल के एस लाल ...और पढ़ें

    Hero Image
    थ्री एक्स क्लब ने जीता नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

    संवाद सूत्र, बड़बिल : स्थानीय गांधी मैदान में डायमंड क्लब द्वारा आयोजित और लालटू महंतो द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय द्वितीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब बड़बिल के एस लाल हटिग की थ्री एक्स क्लब ने जीता। रविवार को टूर्नामेंट के दूसरे दिन ग्रुप बी के चार मैच खेले जाने के क्रम में पहला क्वॉर्टर फाइनल मैच बाबा संतेश्वर क्लब बनाम मोटू- पतलू क्लब के बीच खेला गया था जिसमें मोटू पतलू क्लब ने ट्राई ब्रेकर से जीत हासिल की। दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में एस एकादश ने जी एस एकादश ने ईसानी एकादश को 3-0 से शिकस्त दी। टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच मोटू पतलू क्लब बनाम जी एस एकादश के बीच खेला गया था जिसमें मोटू पतलू क्लब ने 4-0 से मैच जीतकर फाइनल में पहुंचीं। रोमांचक भरे फाइनल मुकाबला

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    के फ‌र्स्ट हाफ में थ्री एक्स क्लब के सुदाम लोहार ने एक गोल दागे। मैच के दूसरे हाफ में मोटू पतलू क्लब के कप्तान राजू गोंड ने एक गोल दाग कर मैच को अंतिम चरण तक बराबरी पर रोका और पेनाल्टी शूटआउट में थ्री एक्स क्लब ने 4-2 से मैच जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया। समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि बड़बिल थाना प्रभारी सुशांत दास, सम्मानित अतिथि स्वरूप समाजसेवी लक्ष्मण महंतो, विकास सरावगी, सुनील गुप्ता और क्लब के अध्यक्ष किशोर बहादुर ने विजेता, उपविजेता, तीसरे, चाथे स्थान प्राप्त टीम को क्रमश: 31 हजार, 21 हजार, 15 हजार और 10 हजार रुपये और ट्रॉफी से पुरस्कृत किया एवं व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए।

    -------------

    किसे मिला कौन सा पुरस्कार

    जगदीश बेहेरा- प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट।

    बेस्ट गोलकीपर- रोहित।

    बेस्ट डिफेंडर - सुनील नायक।

    बेस्ट स्कोरर - राजू गोंड।