Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा में सुरक्षाबलों को उड़ाने की नक्सली साजिश फेल, तीन IED बम बरामद; अबतक 100 से अधिक विस्फोटक जब्त

    Jharkhand चाईबासा पुलिस ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए तीन आइईडी बम बरामद किया है। कराइकेला थाना क्षेत्र के जंगल में लगाए गए 3 प्रेशर बम को पुलिस ने बरामद किया गया जिसे जवानों ने मौके पर नष्ट कर दिया।

    By Jagran NewsEdited By: Roma RaginiUpdated: Sun, 21 May 2023 02:04 PM (IST)
    Hero Image
    चाईबासा में सुरक्षाबलों को उड़ाने की नक्सली साजिश फेल

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। नक्सलियों की सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश विफल हो गई। सुरक्षाबलों ने कराइकेला थाना क्षेत्र के जंगल से तीन आइईडी बम बरामद किए हैं।

    मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि सूचना मिली कि प्रतिबंधित भाकपा नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विस्फोट करने के फिराक में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद बटालियन को संयुक्त ऑपरेशन पर भेजा। अभियान के क्रम में रविवार को सुबह लगभग 6.50 बजे कराईकेला थानान्तर्गत ग्राम इन्दुवां से पपरीदा जाने वाले कच्ची सड़क के आस-पास जंगल क्षेत्र में पांच किलो का तीन प्रेश आइईडी विस्फोटक लगे मिले।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विस्फोटक सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए थे। सुरक्षाबलों ने आइईडी बरामद किया और सुरक्षा की दृषिट से मौके पर ही नष्ट किया।

    अबतक 100 से अधिक आइईडी बम बरामद

    बता दें कि नक्सली गतिविधि को देखते हुए संचालित नक्सल विरोधी अभियान जारी है। क्षेत्र में पांच महीने से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में चाईबासा पुलिस ने 100 से अधिक आइईडी बम बरामद किए हैं। 

    सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए कोल्हान के जंगल में लगाये गये बम की चपेट में आने से अब तक 9 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। जबकि आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण घायल हुए हैं। वहीं, अभियान के दौरान बम की चपेट में आने से 18 जवान भी घायल हुए हैं।