पुलिस का मनोबल बढ़ा, माओवादी कमांडर को मार गिराने के बाद चलाया सर्च अभियान, जवानों से लूटी चार एसएलआर रायफल और गोलियां बरामद
पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में हथियार कारतूस मैगजीन नक्सली पर्चा एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं । जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा के एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण उर्फ निलेश मदकम को मार गिराया था।

जागरण संवाददाता, चाईबासा । Jharkhand Crime News पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, मैगजीन, नक्सली पर्चा एवं अन्य दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं ।
गोइलकेरा थाना अंतर्गत पोसेता के जंगल में दो दिन पहले हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा के एरिया कमांडर अरुण उर्फ वरुण उर्फ निलेश मदकम को मार गिराया था।
मुठभेड़ के बाद चलाया गया सर्च अभियान
वह छत्तीसगढ़ में मारा गया था। मुठभेड़ के पश्चात आसपास के क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार, कारतूस एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामान बरामद किए गए।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि बरामद सामग्री में पुलिस से पूर्व में लूटी गई चार एसएलआर रायफल, 527 कारतूस समेत विस्फोटक शामिल हैं ।
मुठभेड़ में कई माओवादियों के घायल होने के भी संभावना
मुठभेड़ में कई और माओवादियों के घायल होने के भी संभावना है । उन्होंने अपील की है कि माओवादी हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण करें एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं।
उन्हें ख्य धारा से जोड़ने के लिए झारखंड सरकार द्वारा आत्मसमर्पण नीति को और अधिक सुगम बनाया गया है, जिससे आत्मसमर्पित नक्सली को 24 घंटे के अंदर ओपन जेल में शिफ्ट किया जा सकेंगा।
सभी माओवादी सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाएं तथा नक्सलवाद विचारधारा को त्याग मुख्यधारा में शामिल हों।
अभियान दल में शामिल
1. चाईबासा जिला पुलिस
2. कोबरा 209 बटालियन
सर्च अभियान में बरामद सामान
- 1. एस०एल०आर० रायफल-04
- 2. कारतूस-527
- 3. एस०एल०आर० मैगजीन-09
- 4. खोखा-09
- 5. एल०एम०जी० मैगजीन 01
- 6. डेटोनेटर-03
- 7. मैगजीन पाउच-05
- 8. पिट्दू-06
- 9. नक्सली वर्दी-03
- 10. नक्सली पर्चा
- 11. बैटरी-18
- 12. जंगल शूज-01
- 13. बेल्ट 01
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।