कुशाग्र की बदौलत फ्रेंडस कोल्ट्स ने दर्ज की बड़ी जीत
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुरू हुई 29वीं बीएल नेवटिया 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में फ्रेन्डस कोल्ट्स की टीम ने एकतरफा मुकाबला में फेनाटिक क्लब को 8 विकेट से पराजित किया।

जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शुरू हुई 29वीं बीएल नेवटिया 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत बुधवार को खेले गए उद्घाटन मुकाबले में फ्रेन्डस कोल्ट्स की टीम ने एकतरफा मुकाबला में फेनाटिक क्लब को 8 विकेट से पराजित किया। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर पूर्वाह्न 9 बजे से खेले गए उद्घाटन मैच में टास फेनाटिक क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए फेनाटिक क्लब के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए। फेनाटिक क्लब की ओर से सावन कुमार ने 2 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में सावन कुमार ने 3 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 27 रन एवं कृष्णा देवगम ने 1 चौका एवं 2 छक्कों की मदद से 18 रनों का योगदान दिया। फ्रेन्डस कोल्ट्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनित रोशन कुजुर ने 17/2, चंदन कुमार ने 37/2 विकेट लिए जबकि नयण हेम्ब्रम, तनिष्क सूर्यायंश, अभय मिश्रा एवं दर्शरथ कुमार को एक-एक विकेट मिला। जीत के लिए 20 ओवरों में 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेन्डस कोल्ट्स की टीम ने 19 ओवरों में 2 विकेट खोकर 161 रन बनाए और लक्ष्य को असानी से प्राप्त कर लिया। फ्रेन्डस कोल्टृस की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज कुमार कुशाग्रा ने 4 चौकों एवं 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रनों की अद्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी। अन्य बल्लेबाजो में अनित रोशन कुजुर ने 6 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से 48 रन, अमित गोप ने 3 चौकों की मदद से 19 रन एवं चंदन कुमार ने 2 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 16 रन बनाए। फेनाटिक क्लब की ओर से अनमोल टोप्पो एवं कृष्णा देवगम को एक-एक विकेट मिला।
----------------------------
चक्रधरपुर क्रिकेट एकेडमी की जीत में चमके सुजल
अपराह्न 1 बजे खेले गए दूसरे मुकाबले में चक्रधरपुर क्रिकेट एकडेमी की टीम ने लारसन क्लब की टीम को 68 रनों पराजित किया। टास लारसन क्लब के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट एकडेमी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 खोकर 160 रन बनाए। चक्रधरपुर क्रिकेट एकडेमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सुजल कुमार सिंह ने 8 चौकों की मदद से सर्वाधिक 47 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में प्रितम जेना ने 5 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 32 रन एवं गौरव सिंह ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से नाबाद 20 रन बनाए। लारसन क्लब की ओर से सुरेन्द्र कुमार ने 17/4 विकेट लिए जबकि सत्यम सिंह, आनन्द श्रीवास्तव, विनित एवं आकाश राउत को एक-एक विकेट मिला। जीत के लिए 20 ओवरो में 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लारसन क्लब 17.3 ओवरो में अपने सभी विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी। इस टीम की ओर से मोहिब अब्बास ने 4 चौकों की मदद सर्वाधिक 27 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में प्रमोद कुमार ने 1 चौका की मदद से 14 रन एवं तौसिफ खान ने 1 चौका की मदद से 13 रन बनाए। चक्रधरपुर क्रिकेट एकाडेमी की ओर से विवेक रंजन ने 19/4, कौशिक मैती ने 15/2 विकेट लिए जबकि गौरव सिंह, शुभोदिप मुखर्जी, मो. एकराम एवं बिजेन्द्र कुमार को एक-एक विकेट मिला। इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर दिलीप खलखो ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।