चक्रधरपुर के इचाकुटी में नदी में नहाने गया युवक लापता, प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण नाराज
चक्रधरपुर के इचाकुटी में तेलंगाना का एक युवक नदी में नहाते समय लापता हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी का बहाव तेज होने से श्रीहरि नामक युवक संतुलन खो बैठा और पानी में बह गया। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दी लेकिन त्वरित कार्रवाई नहीं होने का आरोप लगाया है। युवक चक्रधरपुर डाकघर में कार्यरत था और उसकी तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के इचाकुटी में तेलंगाना का एक युवक नदी में नहाने के दौरान लापता हो गया है और ग्रामीण उसकी तलाश में नदी किनारे मौजूद हैं।
रविवार की शाम चक्रधरपुर प्रखंड के इचाकुटी से यह एक चिंताजनक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रविवार शाम, लगभग 3 से 4 बजे के बीच श्रीहरि नामक युवक नदी में स्नान करने गया था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नदी का बहाव अचानक इतना तेज हो गया जिसके कारण श्रीहरि संतुलन खो बैठा और पानी की लहरों में बह गया। देखते-ही-देखते वह आंखों से ओझल हो गया।
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई नहीं की गई।
अब तक कोई सर्च टीम मौके पर सक्रिय नहीं दिखी है। ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि आखिर प्रशासन की भूमिका जीवन बचाने की होनी चाहिए या केवल शव की तलाश करने की।
तेलंगाना का रहने वाला है युवक
बताया जाता है कि लापता युवक श्रीहरि मूल रूप से तेलंगाना का रहने वाला था और चक्रधरपुर डाकघर में कार्यरत था। घटना के बाद से पूरे गांव में खामोशी है। ग्रामीण नदी किनारे बैठकर उसकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं।
स्थानीय ग्रामीण लगातार नदी किनारे निगरानी कर रहे हैं। कई लोग स्वयं खोजबीन में भी जुटे हैं, लेकिन अब तक श्रीहरि का कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस बीच, प्रशासन की सुस्त कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं और लोगों ने तत्काल गोताखोरों की टीम बुलाने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।