Railway News: दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, 17 अक्टूबर से चलेगी टाटानगर बक्सर स्पेशल ट्रेन
दिवाली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर और बक्सर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 1 नवंबर तक चलेगी जो प्रत्येक शुक्रवार को टाटानगर से और शनिवार को बक्सर से प्रस्थान करेगी। ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी जिससे यात्रियों को कई स्थानों तक पहुंचने में आसानी होगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दिवाली और छठ महापर्व में यात्रियों की हो रही भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से बक्सर स्टेशनों के बीच टाटानगर बक्सर टाटानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 17 अक्टूबर से लेकर 01 नवंबर तक चलाने की घोषणा कर दी है।
ट्रेन नंबर 08183 टाटानगर बक्सर दिवाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 17 से 31अक्टूबर तक चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 08184 बक्सर टाटानगर दिवाली छठ पूजा स्पेशल 18 अक्टूबर से लेकर 01 नवंबर तक चलेगी।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08183 टाटानगर बक्सर दिवाली छठ पूजा स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार की रात 10:40 बजे प्रस्थान करेगी और बक्सर शनिवार की दोपहर 03:00 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 08184 बक्सर टाटानगर दिवाली छठ पूजा स्पेशल बक्सर स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार की शाम 05:15 रवाना होगी और टाटानगर स्टेशन रविवार की सुबह 10:50 बजे पहुंचेगी।
टाटानगर बक्सर टाटानगर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ठहराव रेलवे ने चांडिल, पुरुलिया, जय चंडी पहाड़, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा,जमुई, किऊल, मोकामा, बाढ , बख्तियारपुर, राजेन्द्र नगर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर स्टेशन में प्रदान किया है।
01 से 07 अक्टूबर तक गिधनी स्टेशन में स्टील, इस्पात एक्सप्रेस सहित आठ ट्रेनों का हाेगा ठहराव
खड़गपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले गिधनी स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 01 से 07 अक्टूबर के बीच आठ एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव देने की घोषणा कर दी है।
इसके अलावा चार अक्टूबर को भी मेमू ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के रुकने से स्थानीय यात्रियों को काफी सुविधा होने की उम्मीद है, क्योंकि एक्सप्रेस ट्रेनों को पकड़ने के लिए लोगों को दूर जाना पड़ता है। ऐसे में रेलवे के इस फैसले से लोगों में काफी खुशी है और फैसले का स्वागत किया है।
इन ट्रेनों का गिधनी स्टेशन में होगा ठहराव
- 01 से 07 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 12813 हावड़ा टाटा स्टील एक्सप्रेस।
- 01 से 07 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 12814 टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस।
- 01 से 07 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस।
- 02 से 07 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस।
- 02 से 07 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस।
- 01 से 07 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 22862 कंटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस।
- 01 से 07 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 22891 रांची हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस।
- 01 से 07 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 22892 हावड़ा रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस।
- 04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18033 हावड़ा घाटसिला मेमू का परिचालन होगा।
- 04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 18034 घाटसिला हावड़ा मेमू का परिचालन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।