Tata steel में नौकरी का झांसा देकर 7.24 लाख की ठगी, 674 लोगों से पैसा लेकर फरार हुआ युवक
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में टाटा स्टील में नौकरी का झांसा देकर एक युवक ने 674 लोगों से 7.24 लाख रुपये की ठगी की। आरोपी लोगों से पैसे लेकर फरार हो गया ...और पढ़ें

चाईबासा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करते आरोपी।
पीड़ितों को चार दिसंबर को टाटा स्टील परिसर बुलाया गया था, लेकिन उसी दिन से सूर्य प्रताप सिंह का मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया और वह फरार हो गया। इसके बाद लोगों को ठगी का एहसास हुआ। कई पीड़ित जमशेदपुर से लौट आए और अब अपनी जमा राशि वापस पाने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि मामले की जांच संबंधित अधिकारियों के माध्यम से की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि नौकरी दिलाने के नाम पर किसी को भी पैसे न दें। कोई भी व्यक्ति शुल्क लेकर नौकरी नहीं दे सकता। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।