Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    6 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से होगा जोड़ा तालाब का जीर्णोद्धार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jun 2019 08:07 PM (IST)

    इस बार ठंड के मौसम में शहरवासियों को मार्निग वॉक करने के लिए नगर परिषद एक बड़ा सौगात देने जा रही है।

    6 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से होगा जोड़ा तालाब का जीर्णोद्धार

    त्रिवेणी अवस्थी, चाईबासा : इस बार ठंड के मौसम में शहरवासियों को मार्निग वॉक करने के लिए नगर परिषद एक बड़ा सौगात देने जा रही है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। कई वर्षो से लंबित चल रही चाईबासा शहर की जोड़ा तालाब की परियोजना के दिन अब जल्द ही बहुरने वाले हैं। लेकिन अगर जुलाई में अच्छी बारिश हो जाएगी तो फिर काम रुक सकता है। क्योंकि नगर परिषद को एक माह इसकी प्रक्रिया में लग जाएगा। नगर विकास विभाग रांची की ओर से 18 जून को जोड़ा तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए छह करोड़ 13 लाख रुपये चाईबासा नगर परिषद को हस्तांतरिक किया गया है। लेकिन यह पैसा अभी नगर परिषद के खाते में आने के लिए एक सप्ताह लग जाएगा। क्योंकि यह राशि उपायुक्त के आदेश के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी के हस्ताक्षर के बाद ही नगर परिषद चाईबासा के खाते में जाएगी। इसके बाद नगर परिषद जोड़ा तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के लिए निविदा निकालेगा। निविदा के बाद ठेकेदार द्वारा टेंडर डाला जाएगा। कुल मिलाकर जोड़ा तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के काम को शुरू करने के लिए एक माह लग जाएगा। इसी दौरान अगर अच्छी बारिश हो जाएगी तो तालाब तो पूरी तरह से पानी से भर जाएगा, तो ठेकेदार को काम रोकना पड़ेगा। जबकि यह परियोजना बहुत पुरानी है। अभी जोड़ा तालाब पूरी तरह से जलकुंभी के मकड़जाल में है। इसको साफ कराने के लिए कम से कम 15 दिन तक तो लग ही जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----------------------

    जोड़ा तालाब में लोगों की मिलेगी यह सुविधा

    छह करोड़ 13 लाख में तालाब के चारों ओर स्टील रेलिंग का निर्माण कराया जाएगा। स्टोन बोल्डर लगाया जाएगा। तीन मीटर का पेवर ब्लॉक बिछाया जाएगा। ग्रास व पौधरोपण किया जाएगा। पेवर ब्लॉक के साथ चेयर बैठाया जाएगा। जोड़ा तालाब में दो गोल सीढ़ी व स्टेट सीढ़ी लगाई जाएंगी। जोड़ा तालाब के छोटा तालाब के गंदे पानी को फिल्टर करने के लिए मशीन बैठाया जाएगा, ताकि फिल्टर होकर शुद्ध पानी बड़े तालाब में लाया जाए। ईटीपी (इफ्वेंट टी्रटमेंट प्लांट) व सीईटीपी (कॉमन ट्रीटमेंट प्लांट) बैठाया जाएगा। बड़ा तालाब में तीन बड़े-बड़े फव्वारे लाइटिग के साथ लगाए जाएंगे। तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। इसके अलावा तालाब के चारों ओर गंदगी न हो इसके लिए डस्टबीन लगाया जाएगा। ग्रास की हाइजिंग की जाएगी। साथ ही लोहे का पोस्ट रहेगा। लंबे समय से चाईबासा शहर के बीचोबीच जोड़ा तालाब के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का रास्ता अब साफ हो गया है। इसके लिए नगर विकास विभाग की ओर से छह करोड़ 13 लाख रुपये नगर परिषद चाईबासा के खाते में हस्तांतरित हो गया है। अब थोड़ी सरकारी प्रक्रिया बाकी है उसको जल्द पूरा कर निविदा निकाली जाएगी, ताकि जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जा सके।

    - अभय कुमार झा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चाईबासा।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप