Move to Jagran APP

संत जेवियर्स इंग्लिश में सालाना स्पो‌र्ट्स डे मना

संवाद सहयोगी, चाईबासा : संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल व जूनियर कॉलेज की ओर से एनुवल स्पोट

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Dec 2018 08:37 PM (IST)
Hero Image
संत जेवियर्स इंग्लिश में सालाना स्पो‌र्ट्स डे मना

संवाद सहयोगी, चाईबासा : संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल व जूनियर कॉलेज की ओर से एनुवल स्पो‌र्ट्स डे इन्युसिया का आयोजन चाईबासा के एसोसिएशन ग्राउंड में बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, विशिष्ट अतिथि में डायोसिज मुख्य कार्यालय जमशेदपुर के रेवरेन्ड फादर अगस्तीन टोपनो, गणमान्य अतिथि में जिले के एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त के हाथों किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित विद्यालय के प्राचार्या सिस्टर शीतल, शिक्षकों, अभिभावकों की सराहना करते हुए उपायुक्त ने अपने विद्यालय के दिनों को याद किया। साथ ही सभी बच्चों को किसी भी खेल में दिलचस्पी के साथ भाग लेने को प्रोत्साहित किया। इससे बच्चे जीवन के सभी क्षेत्र में आगे बढ़कर सफल हो सके। मौके पर बच्चों के बीच पा¨सग द बॉल, रिले रेस, सैक रेस, मुर्गा लड़ाई रेस, एप्पल रेस, में बच्चों को काफी जोश देखने को मिली। खेल के साथ-साथ मनोरंजन के लिए बच्चों के डांस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें कक्षा 2,3 के बच्चों ने पांम-पांम डांस, कक्षा 4,5,6 के बच्चों द्वारा फैन डांस व 7,8,9 के बच्चों द्वारा साड़ी मनमोहक नृत्य पेश किया गया। कार्यक्रम में एक्यूला हाउस पीला दल ओवरआल चैंपियन रहा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें