Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल ट्रैक पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ स्पीड ट्रायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 18 Mar 2019 11:20 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चक्रधरपुर दक्षिण पूर्व रेलवे के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) अभय कुमार राय ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के पाटासाई से चंपाझरण स्टेशनों के बीच बिछाई गई डब्लिंग रेल लाइन में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रॉयल किया।

    रेल ट्रैक पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हुआ स्पीड ट्रायल

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) अभय कुमार राय ने सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के पाटासाई से चंपाझरण स्टेशनों के बीच बिछाई गई डब्लिंग रेल लाइन में 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से स्पेशल ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रॉयल किया। सर्वप्रथम सीआरएस पाटासाई से चांदीपोस और चांदीपोस से चंपाझरण स्टेशनों के बीच बिछाई गई 10 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निरीक्षण मोटर ट्रॉली में बैठ कर किया। इसके बाद रेल लाइन का स्पीड ट्रॉयल किया। इस दौरान सीआरएस ने चंपाझरण स्टेशन में किए जा रहे एनआइ वर्क, सिग्नल, आदि का निरीक्षण कर रेल लाइन की गुणवत्ता की जांच परख की। मौके पर सीआरएस के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम छत्रसाल सिंह, सीनियर डीएसओ अशोक कुमार अग्रवाला, सीनियर डीएमई ऋतिक शर्मा, सीनियर डीईई ओपी अमुल्य पुष्टी, सीनियर डीईई टीआरडी एसडी शर्मा, सीनियर डीईई जी चैतन सिंह, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन अनूप पटेल, डीओएम कोचिग अवतार सिंह सहित रेलवे के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञात हो कि सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद ही नवनिर्मित रेल लाईन में यात्री और मालगाड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जा सकेगा।