Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चक्रधरपुर मंडल ने रचा कीर्तिमान : दक्षिण पूर्व रेलवे ने की 8 माह में माल ढुलाई से कमाया 11724.28 करोड़ का लाभ

    By Rupesh KumarEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 06:09 PM (IST)

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ महीनों के भीतर 132.22 मिलियन टन माल ढुलाई कर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। माल ढुलाई के इस कीर्तिमान को स्थापित करने में चक्रधरपुर रेल मंडल ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

    Hero Image
    दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ महीनों के भीतर 132.22 मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

    चक्रधरपुर, जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्व रेलवे ने आठ महीनों के भीतर 132.22 मिलियन टन माल ढुलाई कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस कीर्तिमान को स्थापित करने में चक्रधरपुर रेल मंडल की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने चालू वित्त वर्ष (2022-23) अप्रैल से नवंबर माह के दौरान 132.22 मिलियन टन माल की ढुलाई कर 11724.28 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 10466.70 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। इस वर्ष दक्षिण पूर्व रेलवे की आय में 12.02 फीसदी की वृद्धि हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने अप्रैल से नवंबर माह के दौरान कोयले की लोडिंग में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए 33.93 मिलियन टन कोयले का लदान किया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 27.03 फीसद अधिक है।

    ज्ञात हो कि दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में प्रतिदिन लौह अयस्क, कोयला, पिग आयरन और तैयार स्टील, सीमेंट, पेट्रोलियम तथा कोयला की ढुलाई मालगाड़ियों के द्वारा की जाती है। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चार रेल मंडल आते हैं। इनमें माल ढुलाई के क्षेत्र में चक्रधरपुर मंडल प्रथम स्थान रखता है।