Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: टोंटो के जंगल में सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, नक्सली ठिकाना किया ध्वस्त

    Updated: Sun, 18 May 2025 07:14 PM (IST)

    पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक पुराने ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। इस अभियान में भारी मात्रा में गोला-बारूद विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष ने बताया कि बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।

    Hero Image
    बम बनाने में इस्तेमाल होने वाली विस्फोटक सामग्री बरामद। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। नक्सलियों के विरुद्ध चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

    सुरक्षाबलों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना अंतर्गत रुतागुटू के जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के एक पुराने डंप को ढूंढकर ध्वस्त किया है।

    इस पुराने डंप से सुरक्षाबलों ने बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, कारतूस, विस्फोट और अन्य सामग्री बरामद की है। इस संबंध में रविवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि नक्सली डंप से सुरक्षाबलों ने पांच आइईडी, दो डेटोनेटर, 18 जेलिटन की छड़, 4 से पांच किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल आयल (विस्फोटक सामग्री), लोहे के पाइप, बैटरी, टिफिन बाक्स, प्रेशर कुकर समेत बम बनाने की अन्य साम्रगी बरामद की गयी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरामद आइईडी को बम निरोधक दस्ते की सहायता से सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही विनिष्ट कर दिया गया है। बता दें कि पिछले सप्ताह आइईडी विस्फोट की चपेट में आकर बम निरोधक दस्ते का एक जवान घायल हो गया था।

    सारंडा और कोल्हान के जंगलों में मिसिर, अनमोल, मोछू, असीम, सागेन समेत करीब एक दर्जन शीर्ष नक्सलियों के ठिकाने बदल-बदल कर रहने की सूचना पुलिस के पास है।

    इसी के आधार पर इस क्षेत्र में लंबे समय से सर्च अभियान चला रखा है। इस अभियान में जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर की टीमें संयुक्त रूप से शामिल हैं। रविवार के अभियान में सीआरपीएफ की 197 बटालियन, झारखंड जगुआर व जिला पुलिस के जवान शामिल थे।

    तीन दिन पहले वज्रपात की चपेट में आकर एक अधिकारी वीरगति को हुए थे प्राप्त

    जंगल में अभियान को गति देने के लिए जगह-जगह फारवर्ड ऑपरेटिंग बेस भी बनाए गए हैं। तीन दिन पहले छोटानागरा थानान्तर्गत बलिबा के आस-पास जंगली/पहाड़ी क्षेत्र में तेज वर्षा के साथ अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से सीआरपीएफ 26 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी एम. प्रोबो सिंह, सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, सहायक अवर निरीक्षक सुरेश भगत एवं सहायक अवर निरीक्षक चंदलाल हांसदा गंभीर रूप से झुलस गये थे।

    इलाज के क्रम में द्वितीय कमान अधिकारी एम प्रोबो सिंह बलिदान हो गये थे। सहायक समादेष्टा सुबीर कुमार मंडल, सुरेश भगत एवं चंदलाल डांसद को सेल अस्पताल किरीबुरू एवं टाटा मेन अस्पताल नोवामुंडी में प्राथमिक उपचार के उपरांत रांची भेज दिया गया था। वहां उनकी हालत अब स्थिर है।