Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से चलेगी संतरागाछी हजूर साहेब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 08:00 PM (IST)

    ट्रेन नंबर 02768 व 02767 सांतरागाछी हजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार से चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए चलने लगेगी।

    Hero Image
    आज से चलेगी संतरागाछी हजूर साहेब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : ट्रेन नंबर 02768 व 02767 सांतरागाछी हजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार से चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए चलने लगेगी।

    सात अप्रैल से ट्रेन नंबर 02768 संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ स्पेशल ट्रेन संतरागाछी स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार की दोपहर 02:45 बजे रवाना होगी और हजूर साहिब नांदेड़ स्टेशन अगले दिन शाम 07:10 बजे पहुंचेगी। जबकि 5 अप्रैल से ट्रेन नंबर 02767 हजूर साहिब नांदेड़- संतरागाछी स्पेशल ट्रेन हजूर साहिब नांदेड़ स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार की दोपहर 03.25 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 07.20 बजे संतरागाछी पहुंचेगी। इस ट्रेन में दो एसी थ्री टीयर, नौ स्लीपर क्लास और चार जनरल सेकेंड क्लास कोच लगे होंगे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेशनों में होगा ठहराव : संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलसापुर, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, नागपुर, माजरी, वानी, पिपलखुती, आदिलाबाद, किनवट तथा हजूर साहिब नांदेड़ स्टेशन में ट्रैन का ठहराव होगा।

    -------------

    12 से प्रतिदिन टाटा छपरा स्पेशल ट्रेन थावे स्टेशन तक चलेगी

    जागरण संवाददाता,चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 08181 व 08182 टाटानगर छपरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन थावे स्टेशन तक करने का निर्णय ले लिया है। 12 अप्रैल से ट्रेन नंबर 08181 टाटानगर थावे स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन से प्रतिदिन रात 09:25 बजे खुलेगी और दूसरे दिन थावे स्टेशन शाम 06:10 बजे पहुंचेगी। जबकि 14 अप्रैल से ट्रेन नंबर 08182 थावे टाटानगर स्पेशल ट्रेन थावे स्टेशन से प्रतिदिन सुबह 10:10 बजे खुलेगी और दूसरे दिन टाटानगर स्टेशन सुबह 06:20 बजे पहुंचेगी। 12 अप्रैल से यह ट्रेन अप व डाउन में टाटानगर से खुलकर छपरा, सीवान होते हुए थावे स्टेशन तक जाएगी।