टाटा स्टील के कर्मचारी यूनियन के लिए एक समान : जीटी रेड्डी
टाटा स्टील से संबद्ध नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन ने आठ व नौ जून को सर्वाधिक लौह अयस्क डिस्पैच होने के खुशी में विभिन्न विभाग में कार्यरत 350 कर्मचारियों के बीच ड्राई फ्रूट फूड पैकेट वितरण किया।

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : टाटा स्टील से संबद्ध नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन ने आठ व नौ जून को सर्वाधिक लौह अयस्क डिस्पैच होने के खुशी में विभिन्न विभाग में कार्यरत 350 कर्मचारियों के बीच ड्राई फ्रूट फूड पैकेट वितरण किया। नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन प्रेसीडेंट कमलेश महतो, डिप्टी प्रेसीडेंट अर्जुन नाग, वाइस प्रेसीडेंट चंदन मिश्रा, वर्किंग प्रेसीडेंट कालीचरण लागुरी, जेनरल सेक्रेटरी जीटी रेड्डी, असिस्टेंड सेक्रेटरी मतियस सुरेन, ऑर्गनाइजिग सेक्रेटरी अरुण कुमार गुप्ता, ट्रेजरर उमाकांत करुवा ने बुधवार को सबसे पहले टाटा स्टील अस्पताल पहुंचकर स्वास्थ्य कर्मियों को ड्राई फ्रूट फूड पैकेट प्रदान किया। यूनियन जेनरल सेक्रेटरी जीटी रेड्डी ने बताया कि कोरोना काल में टाटा स्टील के सीएमओ डॉ. धीरेंद्र कुमार का काफी सहयोग रहा। इन्होंने कोरोना संक्रमण की परवाह किए बिना अपनी टीम को कोरोना योद्धा के रूप में उतारकर संक्रमित मरीजों की सेवा की है। इनके बिना जितने भी लोग संक्रमण से उभर चुके हैं संभव नहीं था। यूनियन के लिए कंपनी के सभी कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक एक समान है। इसके लिए ड्राई फ्रूट फूड पैकेट देकर उन्हें सम्मानित करने की जिम्मेवारी का दायित्व यूनियन की है।
टाटा स्टील में इस बार आठ जून को विभिन्न वाहनों के माध्यम से 878 ट्रिप और नौ जून को सर्वाधिक 904 ट्रिप लौह अयस्क की ढुलाई हुई थी। इसके लिए यूनियन और एचआर विभाग के साथ नोवामुंडी माइनिग विभाग, मेंटनेंस विभाग और काटामाटी माइंस में कार्यरत वर्करों के बीच 915 ड्राई फ्रूट फूड पैकेट वितरण के लिए सहमति बनी थी। बाद में विलंब होने के कारण यूनियन स्तर से 350 वर्करों के बीच ड्राई फ्रूट फूड वितरण किया गया। अस्पताल में ड्राई फ्रूट फूड वितरण के दौरान सीएमओ डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. एके चौधरी के अलावा विभिन्न विभाग के डॉक्टर, नर्स आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।