Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल की गुवा लौह अयस्क खदान का भविष्य उज्जवल : प्रदीप कुमार त्रिपाठी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Sep 2021 08:08 PM (IST)

    सेल की लौह अयस्क खदान स्टील प्लांट की रीढ़ होती है। स्टील बनाने में इसका अहम् योगदान होता है। सेल गुवा लौह अयस्क खान के विस्तार की पूरी संभावनाए ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेल की गुवा लौह अयस्क खदान का भविष्य उज्जवल : प्रदीप कुमार त्रिपाठी

    संवाद सूत्र, गुवा : सेल की लौह अयस्क खदान स्टील प्लांट की रीढ़ होती है। स्टील बनाने में इसका अहम् योगदान होता है। सेल गुवा लौह अयस्क खान के विस्तार की पूरी संभावनाए हैं एवं आनेवाले समय में सेल गुवा का भविष्य स्वर्णिम होगा। क्षेत्र के लोगों के लिए सेल गुवा लौह अयस्क खदान नई पृष्ठभूमि में दिखेगी। उक्त बातें भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने रविवार को गुवा माईंस के दौरे के क्रम में कहीं। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक विपिन कुमार गिरी के अगुआई में सचिव को डायरेक्टर बंगला में सीआईएसफ के सहायक कमांडेंट राकेश चन्दन के मार्गदर्शन में गार्ड आफ ऑनर दिया गया। उन्होंने सेल पदाधिकारियों के काफिला के साथ माईंस एरिया में हिल टॉप क्षेत्र, क्रशर हाऊस का मुआयना किया। इस अवसर पर उन्होंने सेल गुवा के उत्खनन क्षेत्रों से होने वाले उत्पादन की जानकारी ली। उन्होने सेल के 4000 करोड़ की राशि के तहत प्लांट के विस्तारीकरण के प्रति अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्लांट के विस्तारीकरण, सुविधाओं की उपलब्धता व लगाने वाले का प्लांट के विकास का खाका खींच दिशा निर्देश दिए। साथ ही फाईनस की बिक्री के प्रति झारखंड सरकार से मिलने वाली स्वीकृति पर भी चर्चा की। इस अवसर पर बोकारो स्टील प्लांट के इडी इंचार्ज अमरेंदू प्रकाश, सेल मुख्य महाप्रबंधक झारखंड ग्रुप इंचार्ज डी के वर्मन, इडी राउरकेला स्टील प्लांट आई के कुंडू के साथ-साथ प्रशासन की ओर से चाईबासा जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल, ,अनुमंडल दंडाधिकारी जगन्नाथपुर शंकर एक्का, अंचल निरीक्षक सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नोवामुंडी सुनील चन्द्रा, पुलिस निरीक्षक किरीबुरू वीरेंद्र कुमार,थाना प्रभारी गुवा अनिल कुमार यादव के अतिरिक्त अन्य दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी का स्वागत सेल गुवा वरीय महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा के साथ महाप्रबंधक स्मृति रंजन स्वाइन,दीपक प्रकाश,आर के सिन्हा,एस के चौबे,सी बी कुमार, सुकरा हो व अन्य ने किया। सोमवार को मेघाहातुबुरु एवं किरीबुरू के मेघालय सभागार में सेल पदाधिकारियों के साथ इस्पात सचिव बैठक करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें