Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदर थाना पुलिस ने चाईबासा शहर में चलाया हेलमेट

    पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा शहर में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे सदर थाना पुलिस भी लोगों को हेलमेट व मास्क पहनने की आदत डाल रही है।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 31 Dec 2021 07:20 PM (IST)
    Hero Image
    सदर थाना पुलिस ने चाईबासा शहर में चलाया हेलमेट

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा शहर में जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वैसे-वैसे सदर थाना पुलिस भी लोगों को हेलमेट व मास्क पहनने की आदत डाल रही है। शुक्रवार को इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने चाईबासा शहर के शहीद पार्क चौक पर सभी आने-जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहन व चालकों को हेलमेट, मास्क, सीट बेल्ट की जांच की। जांच के दौरान जो लोग हेलमेट, सीट बेल्ट व मास्क नहीं लगाए थे उनको हिदायत देकर पहली बार छोड़ दिया गया लेकिन दोबारा पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने की नसीहत दी। सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने बताया कि पिछले चार दिनों में कोरोना संक्रमित केस अचानक बढ़ गए है। ऐसे में एहतियात के तौर पर जांच करना आवश्यक बन गया है। कुछ लोग तो हेलमेट, सीट बेल्ट व मास्क लगाना बिल्कुल छोड़ दिये है। ऐसे में उनको हेलमेट, सीट बेल्ट व मास्क लगाने के के लिए कहा जा रहा है। कोरोना संक्रमण किसी को बताकर नहीं आता है। कहा कि शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनका लाइसेंस रद किया जाएगा। कहा कि नया वर्ष सभी लोग मनाए, लेकिन दायरे में रहकर मनाएंगे तो ठीक रहेगा। इसके लिए जिला परिवहन विभाग व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। सड़क पर गाड़ी चलाते समय नशापान नहीं करने की अपील की। कहा कि आप सुरक्षित अपने घर जाएंगे तो आपका परिवार खुशहाल रहेगा। इधर, झींकपानी थाना प्रभारी रवि रंजन ने भी थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान कई लोग बिना मास्क, हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने पर हिदायत देकर छोड़ दिया। रवि रंजन ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले का वाहन जब्त कर लिया जाएगा। इसके तीन दिन बाद जुर्माना लगाकर छोड़ा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें