Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में मना योग दिवस, बच्चे हुए शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 21 Jun 2022 06:38 PM (IST)

    कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र व छात्राओं ने योग का अभ्यास किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में मना योग दिवस, बच्चे हुए शामिल

    सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में मना योग दिवस, बच्चे हुए शामिल

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : पंप रोड स्थित सेक्रेड हार्ट इंग्लिश स्कूल में प्रधानाध्यापिका एंजलिना फर्नांडो की अगुवाई एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मौके पर कार्यक्रम में शामिल होकर छात्र व छात्राओं ने योग का अभ्यास किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका एंजलिना फर्नांडो ने योग दिवस के संदर्भ में बच्चों को जानकारी दी कि 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपनी स्थापना के बाद 2015 से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग एक शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। कहा कि आज भाग-दौड़ के जीवन में लोग योग का अभ्यास कृत्रिम उपकरणों की सहायता से कर रहे हैं, जिससे कम स्वस्थ लाभ हो रहा है और खर्च अधिक। फिर भी विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। कहा कि शरीर को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ, चेतनशील और शांत रखना है तो आज से प्रकृति रूप से योग करने का प्रण करें। उन्होंने बताया कि योग के मुख्य चार प्रकार होते हैं। जिसमें राज योग, कर्म योग, भक्ति योग और ज्ञान योग। कर्म योग के अनुसार हर कोई योग करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज योग : राज योग यानी राजसी योग। योग में स्कूल के सभी बच्चों के अलावा शिक्षक-शिक्षिका भी शामिल हुए।