Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा आइटीआइ में कल लगेगा रोजगार मेला

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 22 Nov 2018 07:27 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में जि

    चाईबासा आइटीआइ में कल लगेगा रोजगार मेला

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड सरकार के तत्वावधान में जिला नियोजनालय के द्वारा गवर्मेंट आईटीआई कैंपस में 24 नवंबर को भर्ती कैंप सह रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त भर्ती कैंप सह रोजगार मेले में सबरी ग्रुप, बेंगलुरु के द्वारा 1600 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिले के योग्य लाभार्थी जिनकी योग्यता डिप्लोमा, आइटीआइ 10वीं, 12वीं पास, डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन है, वह सभी इस भर्ती कैंप सह रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। चयनित लाभार्थियों को चेन्नई एवं बेंगलुरु में 13,000 से 15000 रुपये के मासिक वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला नियोजन पदाधिकारी रवी कुमार ने बताया कि सबरी ग्रुप बेंगलुरु के द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों को पीएफ, ईएसआइ के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो पूर्व में नियोजनालय में निबंधित नहीं है, झारखंड के किसी भी नियोजनालय में अपना निबंधन कराते हुए उपरोक्त भर्ती कैंप में सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं उसकी एक छाया प्रति, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, नियोजनालय का मूल वैद्य निबंधन कार्ड, आधार कार्ड तथा अपना बायोडाटा के साथ 24 नवंबर को सुबह 10 बजे आइटीआइ परिसर चाईबासा में उपस्थित होकर इस रोजगार मेले सह भर्ती कैंप का लाभ उठा सकते हैं।