Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Road Accident: चक्रधरपुर में बाइक-स्कूटी के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत; दो की हालत नाजुक

    By Dinesh Sharma Edited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 01 Jan 2024 02:50 PM (IST)

    चक्रधरपुर में एक जनवरी को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दौरान एक युवक की मौत हो गई तो वहीं अन्य चार लोग घायल हो गए। हालांकि इलाज के दौरान टीएमएच में एक और युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया। बताया जा रहा है कि यह घटना चक्रधरपुर रांची चाईबासा मेन रोड पर हुआ है।

    Hero Image
    Jharkhand Road Accident: चक्रधरपुर में बाइक-स्कूटी के बीच जबरदस्त भिड़ंत, दो युवकों की मौके पर मौत;

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर में साल 2024 की शुरुआत भीषण सड़क हादसे से हुई है। देर रात 12:30 बजे के करीब चक्रधरपुर रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 में स्कूटी और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार युवक घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना के बाद चक्रधरपुर में शोक की लहर है। मृतक युवक का नाम के डी राव है, जो की चक्रधरपुर के प्रेम निवास का रहने वाला था। यह घटना रांची चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच 75 ई चक्रधरपुर के नीमडीह के पास सड़क मार्ग में घटी।

    घायलों की स्थिति नाजुक 

    जानकारी के मुताबिक, के डी राव अपने एक दोस्त के साथ अपनी स्कूटी में सवार होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पल्सर बाइक ने सीधे स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवक और बाइक सवार चार युवक घायल हो गए। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी।

    आस-पास के लोगों ने किसी तरह घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल ले गए। अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को बेहतर ईलाज के लिए टाटा टीएमएच रेफर कर दिया गया। टीएमएच अस्पताल ले जाने के दौरान के राव की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। बाकी घायलों का टाटा टीएमएच अस्पताल में ईलाज जारी है।

    एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 

    सूचना है कि इलाज के दौरान टीएमएच में एक युवक की और मौत हो गई। इस घटना के बाद नए साल का जश्न चक्रधरपुर के प्रेम निवास और आस-पास के इलाके में मातम में पसरा हुआ है। लोग बड़ी संख्या में मृतक के डी राव के घर पहुंचकर उनके घरवालों को सांत्वना दे रहे हैं। इधर, युवक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

    ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: ओवरटेक कर गाड़ी रुकवाया... फिर दाग दी गोली, धनबाद में मछली कारोबारी की हत्या से फैली सनसनी

    ये भी पढ़ें: Bijli Bill बकायेदारों की खैर नहीं! बिल नहीं जमा करने पर अब विभाग उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम