Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ाजामदा के रवि गुप्ता का जेपीएससी में हुआ चयन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2022 08:07 PM (IST)

    बड़ाजामदा के रवि गुप्ता का जेपीएससी में हुआ चयन ...और पढ़ें

    Hero Image
    बड़ाजामदा के रवि गुप्ता का जेपीएससी में हुआ चयन

    बड़ाजामदा के रवि गुप्ता का जेपीएससी में हुआ चयन

    संवाद सूत्र, नोवामुंडी : बड़ाजामदा के भट्टीसाई निवासी रवि गुप्ता का जेपीएससी में चयन हो गया है। शुक्रवार को जारी हुए परिणाम में सफल घोषित होने के बाद बड़ाजामदा में हर्ष का माहौल है। इससे पहले रवि बिहार के राजगीर थाना में एसआई पद पर तैनात थे। रवि गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई बड़ाजामदा राजकीय हाई स्कूल से की। चाईबासा टाटा कालेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की थी। उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिये जमशेदपुर कापरेटिव कालेज में नामांकन लेकर आगे की पढ़ाई जारी रखी। देश की राजधानी दिल्ली में रहकर यूपीएससी और जेपीएससी की तैयारी शुरू की थी। इनकी मेहनत का परिणाम धीरे-धीरे 2020 से प्रभाव दिखने लगा था। इन्होंने एक साल पहले बिहार के राजगीर थाने में पहली बार एसआई पद पर चयन हुआ। इसके पहले रवि 2016 को झारखंड में पहली बार आयोजित जेपीएससी परीक्षा में शामिल हुआ था। इसका परिणाम छह साल बाद शुक्रवार को आया। चयनित सूची में रवि गुप्ता का नाम भी शामिल है। भट्टीसाई के रवि गुप्ता के पिता उदय गुप्ता व माता उमा देवी बेटे की इस कामयाबी से खासे उत्साहित हैं। उदय गुप्ता मुख्य सड़क चौक निकट एक छोटे सा जलपान होटल चलाता है। बड़ाजामदा भट्टीसाई के होनहार इस क्षेत्र से पहली बार जेपीएससी परीक्षा में चयन होने पर रिश्तेदारों और आसपास के लोगों की बधाई देने का दौर शुरू हो गया है। बड़ाजामदा हाई स्कूल के शिक्षक आमोद कुमार मिश्रा और वेल्डन एकेडमी इंगलिश स्कूल के प्रभारी प्राचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि रवि गुप्ता का बचपन से ही पढ़ाई के मामले में उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें