आखिरी बार रामदास सोरेन ने घाटशिला के तुपुनाय घाट की योजनाओं का किया था शिलान्यास, विधायक निधि से हुए थे कई काम
रामदास सोरेन ने 27 जुलाई को घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में माझी परगना महाल भवन में विधायक निधि से कई योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने झामुमो कार्यालय में कैरम खेलकर आनंद लिया और धाद दिशोम के देश परगना बैजू मुर्मू को बोलेरो कार प्रदान की। महुलिया गांव में स्वर्णरेखा नदी के तुपुनाय घाट पर चबूतरा और सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण यात्री शेड का निर्माण और अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
जागरण संवाददाता, घाटशिला। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन 27 जुलाई को अपने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में आखिरी बार शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने घाटशिला के पावड़ा स्थित माझी परगना महाल भवन में अपने विधायक निधि की कई योजनाओं का शिलान्यास किया।
उसी दिन वे आखिरी बार झामुमो के घाटशिला संपर्क कार्यालय भी गए। जहां उन्होंने कैरम खेलने का आनंद लिया। इसके बाद उन्होंने घाटशिला स्थित माझी परगना महाल भवन विधायक निधि से सामाजिक कार्य के लिए धाद दिशोम के देश परगना बैजू मुर्मू को एक नई बोलेरो कार प्रदान की।
महुलिया गांव गालूडीह मौजा अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के तुपुनाय घाट (आदिवासी समाज द्वारा मृतकों की अस्थियां विसर्जित करने का स्थान) पर चबूतरा सहित सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण, महुलिया गांव गालूडीह मौजा अंतर्गत स्वर्णरेखा नदी के जंग बहा तुपुनाय घाट पर यात्री शेड का निर्माण, माझी परगना महाल महुलिया पक्ष के लिए ठाकुरबाड़ी गांव में माझी महाल हॉल का निर्माण का शिलान्यास किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।