Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand IPS Transfer: राकेश रंजन बने रांची के सीनियर SP, अमित रेणु ने संभाला चाईबासा का प्रभार

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 09:55 PM (IST)

    पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन का तबादला कर दिया गया है उन्हें रांची का सीनियर एसपी बनाया गया है। अमित रेणु ने चाईबासा के नए एसपी के रूप में पदभार ग्रहण किया। एसपी अमित रेणु ने कहा कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास कायम करना उनकी प्राथमिकता है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image
    राकेश रंजन बने रांची के सीनियर SP। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। अति नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन का महज चार माह के भीतर ही तबादला कर दिया गया है।

    राकेश रंजन को प्रमोशन देकर रांची का सीनियर एसपी बनाया गया है। उन्होंने 28 मई को चाईबासा में पदभार ग्रहण किया था और इस दौरान माओवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कई बड़ी सफलताएं हासिल कीं। उनके नेतृत्व में कई कुख्यात नक्सली गिरफ्तार हुए और एक एरिया कमांडर मुठभेड़ में मारा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, चाईबासा के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अमित रेणु ने शुक्रवार देर शाम पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद एसपी अमित रेणु ने कहा कि पश्चिम सिंहभूम जिला चुनौतीपूर्ण है, लेकिन पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

    उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और हर स्तर पर सहयोग दिया जाएगा। नक्सल प्रभावित इलाकों में आगे भी अभियान तेज करने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम लगातार ऑपरेशन चलाकर सफलता हासिल करेगी।

    साथ ही, जो भटके हुए लोग मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, उन्हें राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

    गौरतलब है कि वर्तमान समय में झारखंड के अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक सक्रिय नक्सली पश्चिम सिंहभूम में छिपे हुए हैं। ऐसे में राज्य सरकार द्वारा दिसंबर तक जिले को पूरी तरह नक्सल मुक्त बनाने की घोषणा नए पुलिस अधीक्षक के लिए बड़ी चुनौती साबित होगी।