Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में रेलवे का ‘ब्लैकआउट’, कुड़मी आंदोलन से ये सभी ट्रेनें प्रभावित, वंदे भारत भी रद

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:44 PM (IST)

    आदिवासी कुड़मी समाज के रेल टेका डहर छेका आंदोलन से दक्षिण पूर्व रेलवे सेवाएं प्रभावित हुईं। खड़गपुर रांची और चक्रधरपुर रेल मंडलों से गुजरने वाली 12 ट्रेनें रद्द कर दी गईं जबकि 9 ट्रेनों का मार्ग बदला गया। रेलवे ने 5 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाया।

    Hero Image
    झारखंड में कुड़मी आंदोलन से ये सभी ट्रेनें प्रभावित

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आदिवासी कुड़मी समाज द्वारा शनिवार को किए गए रेल टेका डहर छेका आंदोलन के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की रेल सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित रहीं।

    खड़गपुर मंडल के भंजपुर स्टेशन पर सुबह 05:02 बजे से 05:35 बजे तक आंदोलन चला। खड़गपुर मंडल के राखामाइंस-गालुडीह रेलखंड और जबकि चक्रधरपुर मंडल के सिनी-गम्हरिया रेल खंड और सोनुआ स्टेशन में आंदोलनकारियों ने रेल परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने खड़गपुर, रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है । जबकि 09 अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चला रही है।

    वहीं रेलवे ने पांच ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेशन और शोर्ट ओरिजिनेशन कर चला रही है । साथ ही रेलवे 21 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में खड़ा कर नियंत्रित कर रखी है ।

    आज इन ट्रेनों को किया गया रद

    1. 13504 हटिया-बर्धमान मेमू
    2. 68019 टाटानगर-गुआ मेमू
    3. 68020 गुआ-टाटानगर मेमू
    4. 68004 गुआ-टाटानगर मेमू
    5. 68003टाटानगर-गुआ मेमू
    6. 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
    7. 13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस
    8. 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस
    9. 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
    10. 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस
    11. 68079 भोजुडीह-चंद्रपुरा मेमू
    12. 68080 चंद्रपुरा- भोजुडीह मेमू

    इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है

    1. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18013 आद्रा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, भोजूडीह-तलगड़िया-चास-बांधडीह होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
    2. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस, रांची-लोहरदगा-टोरी होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
    3. इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाया जा रहा
    4. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18085 खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस, पुरुलिया में अल्पकालीन समापन करेगी।
    5. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, आद्रा में अल्पकालीन समापन करेगी।
    6. 63598 आसनसोल-रांची एक्सप्रेस, 20 सितंबर को कोटशिला में यात्रा समाप्त कर दी जाएगी।
    7. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 63597 रांची-आसनसोल एक्सप्रेस की यात्रा पुरुलिया से शुरू की जाएगी।
    8. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 68024 पुरुलिया-झारग्राम एक्सप्रेस की यात्रा बाराभूम में अपनी यात्रा समाप्त कर दी जाएगी।

    इन ट्रेनों को नियंत्रण कर चलाया जा रहा

    1. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस बोकारो सील सिटी में रोक कर रखा गया ।
    2. 20893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को मुरी में रोक कर रखा गया ।
    3. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, सिल्ली में रोक कर रखा गया ।
    4. 13352 अलप्पुज़ा-धनबाद एक्सप्रेस, रांची में रोक कर रखा गया ।
    5. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला में रोक कर रखा गया ।
    6. 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोक कर रखा गया ।
    7. 01149 भिवंडी सड़क- संकरैल गुड्स यार्ड स्पेशल यात्रा को लोटा पहाड़ में रोक कर रखा गया ।
    8. 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोक कर रखा गया ।
    9. 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस को सिनी में रोक कर रखा गया ।
    10. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को बड़ाबाम्बो में रोक कर रखा गया ।
    11. 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस को आदित्यपुर में रोक कर रखा गया ।
    12. 28182 कथिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को आदित्यपुर में रोक कर रखा गया ।
    13. 08612 अजमेर-संतरागाछी स्पेशल को सिल्ली में रोक कर रखा गया ।
    14. ⁠68086 बरकाकाना-टाटानगर मेमू को लातेमदा-झिमरी सेक्शन में रोक कर रखा गया ।
    15. 68035 टाटानगर-हटिया मेमू को इलू में रोक कर रखा गया ।
    16. 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को घाटशिला में रोक कर रखा गया ।
    17. 20871 हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस को चाकुलिया में रोक कर रखा गया ।
    18. 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस को झाड़ग्राम में रोक कर रखा गया ।
    19. 12801 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को पुरुलिया में रोक कर रखा गया ।
    20. 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस को पिस्का में रोक कर रखा गया ।
    21. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल को गोविंदपुर रोड में रोक कर रखा गया ।