Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त-सितंबर में दो दिनों के लिए कैंसिल रहेगी कामाख्या एक्सप्रेस, बिहार की 3 ट्रेनों का बदलेगा रूट

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    Railway News इर्स्टन रेलवे मालदा टाउन स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के कारण 31 अगस्त से 5 सितंबर तक कार्य करेगा। इस वजह से टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनें रद रहेंगी। तीन लंबी दूरी की ट्रेनों का मार्ग बदला गया है जो आसनसोल झाझा बरौनी कटिहार होते हुए गंतव्य तक पहुंचेंगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। इर्स्टन रेलवे के मालदा टाउन स्टेशन में 31 अगस्त से लेकर 05 सितंबर तक रेल प्रशासन प्री एनआई और एनआई का कार्य कर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य करेगी।

    इस वजह से रेलवे ने खड़गपुर, आद्रा एवं चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर से गुजरने वाली दो ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि लंबी दूरी की तीन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें रद इन तिथियों में रद रहेगी

    • 02 सितंबर को ट्रेन नंबर 15639 पुरी - कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।
    • 31 अगस्त को ट्रेन नंबर 15640 कामाख्या - पुरी एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगी।

    ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

    • 01 सितंबर को ताम्बरम स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 15629 ताम्बरम - सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस आसनसोल, अंडाल, रामपुरहाट, गुमानी, मालदा टाउन स्टेशन की बजाए परिवर्तित मार्ग आसनसोल, झाझा, बरौनी,कटिहार स्टेशन होते हुए सिलघाट टाउन स्टेशन तक चलेगी।
    • 02 सितंबर को बेंगलूरु से चलने वाली ट्रेन नंबर 22501 सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलूरु - न्यू तिनसुकिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस रामपुरहाट, गुमानी, मालदा टाउन स्टेशन की बजाए परिवर्तित मार्ग रामपुर हाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार स्टेशन होते हुए न्यू तिनसुकिया स्टेशन तक चलेगी।
    • 01 सितंबर को कन्याकुमारी स्टेशन से चलने वाली ट्रेन नंबर 22503 कन्याकुमारी - डिब्रुगढ़ विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस रामपुरहाट, गुमानी, मालदा टाउन स्टेशन की बजाए परिवर्तित मार्ग रामपुर हाट, दुमका, भागलपुर, जमालपुर, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार स्टेशन होते हुए डिब्रुगढ़ स्टेशन तक चलेगी।