Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: टाटा इतवारी सहित 6 ट्रेनें 09 से 26 अगस्त तक रद, कई का बदला गया रूट; यहां देखें टाइमटेबल

    चक्रधरपुर रेल मंडल में 9 अगस्त से 26 अगस्त तक मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रद रहेंगी। कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। 30 अगस्त से 4 अक्टूबर तक भी ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा क्योंकि जराईकेला-मनोहरपुर स्टेशनों के बीच ट्रैक दुरुस्ती का काम किया जाएगा। यात्रियों को इस दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    By Rupesh Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 06 Jul 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। 09 से 26 अगस्त तक लोटापहाड़-सोनुवा-लोटापहाड़ स्टेशनों के बीच रेल प्रशासन साढे पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर अप व डाउन रेल लाइन में ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी ) मशीन के द्वारा रेल लाइन दुरूस्त करने का कार्य करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कारण रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 6 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद करने की घोषणा कर दी है। साथ ही रेलवे लंबी दूरी की दो एक्सप्रेस ट्रेनों को डायर्वट रूट से चलाएगी और चार एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।

    इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है। ट्रेनों के रद हाेने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

    • 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटा - इतवारी - टाटा एक्सप्रेस।
    • 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को को ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटानगर - राउरकेला - टाटानगर मेमू।
    • 09, 12, 16, 19, 23 और 26 अगस्त को को ट्रेन नंबर 68025/68026 चक्रधरपुर - राउरकेला - चक्रधरपुर सारंडा मेमू।

    ये ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी

    • 08, 15 और 22 अगस्त को ऋषिकेश से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट इब -झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक स्टेशन होते हुए पुरी तक चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 09, 16, 23 अगस्त को झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 11, 18, और 25 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड- इब स्टेशन होते हुए ऋषिकेश तक चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 12, 19, 26 अगस्त को टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

    • 09, 12, 16, 19, 23, और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से कंटाबांजी स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 09, 12, 16, 19, 23, और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से टिटलागढ स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 09, 12, 16, 19, 23, और 26 अगस्त को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 09, 12, 16, 19, 23, और 26 अगस्त को 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालनराउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    30 अगस्त से लेकर 04 अक्टूबर तक सारंडा मेमू सहित चार ट्रेनें रद 

    वहीं, दूसरी ओर चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जराईकेला-मनोहरपुर स्टेशनों के बीच डाउन रेल लाइन में ट्रैक रिन्यूअल ट्रेन (टीआरटी ) मशीन कार्य के लिए रेल प्रशासन 30 अगस्त से लेकर 04 अक्टूबर तक साढे पांच घंटे का ब्लॉक लेकर रेल लाइन दुरूस्त करने का कार्य करेगी।

    इस वजह से रेलवे ने चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाने और चार ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाएगी।

    इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।ट्रेनों के रद हाेने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

    • 30 अगस्त, 06, 13, 20, 27 सितंबर और 04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 68025/68026 चक्रधरपुर - राउरकेला - चक्रधरपुर सारंडा मेमू।
    • 30 अगस्त, 06, 13, 20, 27 सितंबर और 04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटानगर - राउरकेला - टाटानगर मेमू।

    ये ट्रेन डायवर्ट रूट से चलेंगी

    • 29 अगस्त 05, 12, 19, 26 सितंबर और 03 अक्टूबर को ऋषिकेश से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट इब -झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक स्टेशन होते हुए पुरी तक चलेगी।
    • उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 30 अगस्त और 06, 13, 20, 27 सितंबर और 04 अक्टूबर को झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

    • 30 अगस्त 06, 13, 20, 27, सितंबर और 04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगा।
    • 30 अगस्त 06, 13, 20, 27, सितंबर और 04 अक्टूबर को 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगा।
    • 30 अगस्त 06, 13, 20, 27, सितंबर और 04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से कंटाबांजी स्टेशनों के बीच रद रहेगा।
    • 30 अगस्त 06, 13, 20, 27, सितंबर और 04 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से टिटलागढ स्टेशनों के बीच रद रहेगा।