Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: आज से 2 अगस्त के बीच जनशताब्दी सहित 16 ट्रेनें रद, कुछ का बदला रूट; यहां देखें लिस्ट

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 05:00 AM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच रेल लाइन दुरुस्तीकरण कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है जबकि कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। यात्रीगण ध्यान दें अगर आपने भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग की है तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है।

    दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज से लेकर 02 अगस्त तक चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 16 ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है।

    जबकि 08 एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर और 05 ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग से चलाएगी। इन तिथियों के बीच रेल प्रशासन आदित्यपुर-गम्हरिया-आदित्यपुर स्टेशनों के बीच टीआरटी मशीन के द्वारा अप व डाउन रेल लाइन को दुरूस्त करने का कार्य करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

    • 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 12021 / 12022 हावड़ा-बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस।
    • 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 18113 / 18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस।
    • 19, 26 जुलाई और 02 अगस्त काे ट्रेन नंबर 68003 / 68004 टाटानगर-गुवा-टाटानगर मेमू।
    • 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 68043/68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू।
    • 15, 22 और 29 जुलाई काे ट्रेन नंबर 68126 / 68125 बड़बिल-टाटानगर-बड़बिल मेमू।

    ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

    • 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से टिटलागढ स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा-कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में टाटा से कंटाबांजी स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई और 02 अगस्त को 22862 कांटाबांजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन इन तिथियों में राउरकेला से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    ये ट्रेनें डायवर्ट रूट से चलेंगी

    • 18 व 25 जुलाई और 01 अगस्त को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट कटक-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड- इब स्टेशन होते हुए ऋषिकेश तक चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 19, 26, जुलाई और 02 अगस्त को टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 14, 21 और 28 जुलाई को ऋषिकेश से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस डायवर्ट रूट इब -झारसुगुड़ा रोड-संबलपुर सिटी-कटक स्टेशन होते हुए पुरी तक चलेगी। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 15, 22 और 29 जुलाई को झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर और टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 15, 22 और 29 जुलाई को ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस का परिचालन डायवर्ट रूट सीनी, कांड्रा होते हुए आरा तक चलेगी। साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन गमहरिया से टाटानगर स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
    • 18, 25 जुलाई और 01 अगस्त को ट्रेन नंबर 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन डायवर्ट रूट कांड्रा सीनी होते हुए दुर्ग तक होगा। साउथ बिहार एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर से गमहरिया स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner