रेलवे ने हावड़ा ओखा तथा हावड़ा पोरबदंर स्पेशल ट्रेन का फेरा विस्तार किया
रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली हावड़ा ओखा स्पेशल ट्रेन तथा हावड़ा पोरबंदर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो फरवरी तक विस्तार कर दिया है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रेलवे बोर्ड ने चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली हावड़ा ओखा स्पेशल ट्रेन तथा हावड़ा पोरबंदर स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो फरवरी तक विस्तार कर दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने रेल यात्रियों की सुविधा एवं मांग को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को पांच जनवरी से लेकर दो फरवरी चलाएगी। जबकि ट्रेन नंबर 02905 ओखा हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा पोरबंदर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 8 से 30 जनवरी तक किया जाएगा। जबकि ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 6 से 28 जनवरी तक किया जाएगा।
चक्रधरपुर स्टेशन पांच मिनट का है ठहराव
ट्रेन नंबर 02906 हावड़ा ओखा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार की रात को 09:15 बजे खुलेगी और चक्रधरपुर स्टेशन बुधवार की देर रात 01:35 बजे पहुंचेगी और ओखा स्टेशन दूसरे दिन शाम 04:30 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 02905 ओखा हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन ओखा स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार की सुबह 08:40 बजे खुलेगी और चक्रधरपुर स्टेशन रात 10:10 बजे पहुंचेगी तथा दूसरे दिन हावड़ा स्टेशन भोर 03:15 बजे पहुंचेगी। चक्रधरपुर स्टेशन में पांच मिनट रूकेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 09206 हावड़ा पोरबंदर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हावड़ा स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार व शनिवार की रात को 09:15 बजे खुलेगी और चक्रधरपुर स्टेशन रात 01:35 बजे पहुंचेगी और पोरबंदर स्टेशन दूसरे दिन दोपहर 03:40 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 09205 पोरबंदर हावड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पोरबंदर स्टेशन से सप्ताह के प्रत्येक बुधवार व गुरुवार की सुबह 08:50 बजे खुलेगी। यह ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन रात 10:10 बजे पहुंचेगी तथा दूसरे दिन हावड़ा स्टेशन भोर 03:15 बजे पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।