Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शार्टकट से आ सकते हैं रेल की चपेट में

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 21 Oct 2018 12:17 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रोड ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे ने सभी दिनों के लिए रेलवे फाटक को बंद कर

    Hero Image
    शार्टकट से आ सकते हैं रेल की चपेट में

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रोड ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे ने सभी दिनों के लिए रेलवे फाटक को बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद लोग शॉर्टकट तरीके अपना कर बंद रेलवे फाटक के बगल से जान जोखिम में डाल कर आना जाना कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग पैदल तो आते-जाते हैं। साथ में साइकिल, मोटरसाइकिल और स्कूटी तक को रेल लाइन से पार कराते हैं। वहीं पोटरखोली पश्चिम केबिन से प्लेटफार्म नंबर एक, दो और तीन की ओर जाने वाले लोग भी लाइन पार करके जाते हैं। लोको फाटक बंद रहने के बावजूद लोग बंद फाटक के नीचे से बाइक पार कराते हैं। इन तीनों जगहों पर कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है। अगस्त माह में दुरंतो की चपेट में आने से बचा था स्कूटी सवार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो माह पहले 10 अगस्त की दोपहर करीब 12:50 बजे हावड़ा मुंबई दुरंतो की चपेट में आते आते एक स्कूटी सवार बच गया, पर उसकी स्कूटी ट्रेन की चपेट में आ गई। स्कूटी का मलबा एक किलोमीटर तक बिखरा मिला। उस समय युवक अपने दो बच्चों को लेकर बंद रेलवे फाटक के बगल से रेल लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान दूरंतो एक्सप्रेस तेज रफ्तार से पहुंच गई। ट्रेन को काफी नजदीक पहुंचता देख उस व्यक्ति ने लाइन पर स्कूटी छोड़ दी और बच्चों को लेकर भाग खड़ा हुआ। उस व्यक्ति और बच्चों की जान तो बच गई। इस घटना के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया और निर्भय होकर रेल लाइन से गुजरते रहते हैं।