Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सली, इलाके में दहशत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 08:35 AM (IST)

    गोइलकेरा थाना क्षेत्र के रेला गांव के पास बुरजूवा पहाड़ी पर पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। चाईबासा पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली संगठन के सदस्य मौजूद हैं जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। नक्सलियों द्वारा फायरिंग शुरू करने पर जवाबी कार्रवाई की गई।

    Hero Image
    झारखंड में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक नक्सली

    संवाद सूत्र, गोइलकेरा(पश्चिम सिंहभूम )। गोइलकेरा थाना क्षेत्र आराहासा पंचायत के रेला गांव स्थित बुरजूवा पहाड़ी के पास रविवार के अहले सुबह पुलिस और माकपा माओवादियों नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

    चाईबासा पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र में रेला पराल क्षेत्र में नक्सली संगठन के सक्रिय सदस्य मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस व सीआरपीएफ टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।पुलिस की सर्च के दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाबलों ने पूरे पहाड़ी क्षेत्र को घेर कर नक्सलियों के भागने के रास्ते बंद करने की कोशिश की जा रही है। चाईबासा एसपी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं । क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल को भी इलाके में भेजा गया है।

    मुठभेड़ में एक नक्सली को मारे जाने एवं एक एसएलआर बरामदगी की सूचना मिली है। लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हुआ। मुठभेड़ की खबर को जिला के एसपी राकेश रंजन ने पुष्टि की। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है।

    मारा गया नक्सली जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन है। उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। एसपी राकेश रंजन ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ आज सुबह हुई।

    comedy show banner
    comedy show banner