Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पीएलएफआई से जुड़े 4 अपराधी गिरफ्तार, ऑटोमैटिक पिस्टल समेत अन्य हथियार बरामद

    पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने बंदगांव थाना क्षेत्र में पीएलएफआई से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिरसा पान और उसके साथियों को पकड़ा। उनके पास से हथियार और पीएलएफआई के पर्चे बरामद हुए हैं। ये अपराधी पहले भी लेवी वसूली में शामिल रहे हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    By Sudhir Pandey Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:22 PM (IST)
    Hero Image
    पीएलएफआई से जुड़े चार अपराधी गिरफ्तार। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने बंदगांव थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए उग्रवादी संगठन पीएलएफआई से जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरोह का सरगना बिरसा पान अपने साथियों के साथ वसूली करने और अन्य बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर बंदगांव व टेबो थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी दल का गठन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें थाना प्रभारी बंदगांव दुर्गा शंकर मंडल, थाना प्रभारी टेबो बिक्रमानंद मुंडा, नारायण गुइया, तृजु कुई चोइड़ई तथा बंदगांव-टेबो थाना की सशस्त्र बल शामिल रही।

    जांच के क्रम में 27 अगस्त की रात करीब 11:40 बजे बंदगांव बाजार की ओर से बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग आते दिखे। पुलिस को देखते ही वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

    गिरफ्तार लोगों में बिरसा पान (22 वर्ष), अनिल बरजो (19 वर्ष), सुखराम मुंडू (20 वर्ष) व गोपाल भेंगराज (22 वर्ष) शामिल हैं। पूर्व में भी उक्त चारों लोग गोइलकेरा क्षेत्र में मारपीट व लेवी वसूली का काम कर चुके हैं।

    चक्रधरपुर एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने गुरुवार को गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों के पास से तलाशी में एक देसी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन गोली, पीएलएफआई पर्चा और मोबाइल बरामद किए गए हैं। सभी के खिलाफ बंदगांव थाना में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।