विश्व पर्यावरण दिवस पर नोवामुंडी कालेज प्रांगण में आज पौधरोपण
प्राचार्य ने बताया कि हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

विश्व पर्यावरण दिवस पर नोवामुंडी कालेज प्रांगण में आज पौधरोपण
संवाद सूत्र, नोवामुंडी : नोवामुंडी कालेज प्रांगण में पांच मई को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर होने वाले पौधरोपण को लेकर चर्चा की गई। कालेज प्राचार्य डा. मनोजीत विश्वास के नेतृत्व में आयोजित बैठक के दौरान बताया गया कि पौधरोपण के दौरान कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा कुल सचिव जयंत शेखर, किरीबुरू एसडीपीओ अजीत कुजूर, टाटा स्टील आपरेशन हेड संजीव आध्या, अंचलाधिकारी सुनील चंद्र, थाना प्रभारी अंकिता सिंह, शिक्षाविद निसार अहमद, कालेज प्रबंधन समिति सचिव पांडु सुरेन के अलावा कालेज के शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद रहेंगे। प्राचार्य ने बताया कि हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे प्रकृति से दूर होते जा रहे हैं। परिणाम स्वरूप हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। बताया कि छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने और उनमें उत्साह बढ़ाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाना चाहिए। छात्रों में जागरूकता लाने के लिए पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, स्लोगन, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिता की जरूरत है। विश्व पर्यावरण दिवस के दिन पर्यावरण संरक्षण विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया जाएगा। कार्यक्रम खत्म होने के बाद प्रतियोगिता में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रोफेसर चैतन्य बेहरा व शिक्षकों में पीएन महतो, मुकेश सिंह, साबिद हुसैन, नरेश कुमार पान, राजकरण यादव, दिवाकर गोप, तन्मय मंडल, कुमुदिनी प्रधान, भवानी कुमारी, लक्ष्मी मोदक, दयानिधि प्रधान, रामेश्वर कुजूर आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।