Train cancelled List: झारखंड के लोगों की कल से बढ़ेगी टेंशन, अगले सात दिनों तक रद रहेंगी चार ट्रेनें; समय भी बदला
आद्रा रेल मंडल में विकाश कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 1 से 7 सितंबर तक कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है कुछ को आंशिक रूप से टर्मिनेट और शुरू करने का फैसला किया है। कुछ ट्रेनें एक से दो घंटे की देरी से चलेंगी। यात्रियों को इन बदलावों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में विकाश कार्यों के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 01 से 07 सितंबर तक चार ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है। जबकि 06 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाने की घोषणा कर दी है। इसके अलावे रेलवे ने 03 तीनों को एक से दो घंटे के लेट से चलाएगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें रद रहेगी
- 01 से 07 सितंबर तक ट्रेन नंबर 68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू पैसेंजर।
- 07 सितंबर को ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर।
ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलेगी
02 सितंबर को ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटा-आसनसोल-बराभूम मेमू पैसेंजर का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में आद्रा- आसनसोल -आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
02, 04, 05 और 07 सितंबर को ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस का परिचालन गोमो स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप व डाउन में गोमो- हटिया- गोमो स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
01 से 05 और 07 सितंबर को ट्रेन नंबर 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस का परिचालन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन बोकारो स्टील सिटी - धनबाद - बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों के बीच रद रहेगी।
ये ट्रेनें लेट से चलेगी
07 सितंबर को ट्रेन नंबर 18184 बक्सर -टाटा एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन से 90 मिनट लेट से टाटा के लिए रवाना होगी।
02 और 07 सितंबर को ट्रेन नंबर 18036 हटिया - खड़गपुर एक्सप्रेस हटिया स्टेशन से 120 मिनट लेट से खड़गपुर के लिए रवाना होगी।
04, 05 और 07 सितंबर काे ट्रेन नंबर 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस खड़गपुर स्टेशन से 120 मिनट लेट से हटिया के लिए रवाना होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।