हफ्ते में 3 दिन कैंसिल रहेगी टाटा-राउरकेला मेमू समेत 3 ट्रेनें, एक क्लिक में जानिए नया शेड्यूल
चक्रधरपुर रेल मंडल में सिनी-गम्हरिया-सिनी स्टेशनों के बीच पटरियों की मरम्मत के कारण मई और जून में मशीन ब्लॉक रहेगा। इस वजह से 30 मई से 30 जून तक चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने वाली 6 मेमू ट्रेनों को रद कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सिनी-गम्हरिया- सिनी स्टेशनों के बीच मई और जून महीने के प्रत्येक सोमवार को डाउन रेल लाइन और अप रेल लाइन में प्रत्येक शुक्रवार को 3 घंटे का मशीन ब्लॉक और हर शनिवार को डाउन रेल लाइन में टीआरटी ब्लॉक लेकर रेल प्रशासन रेल पटरियों को दुरूस्त करने कार्य करेगी।
इसी के मद्देनजर रेल प्रशासन ने चक्रधरपुर रेल मंडल से खुलने वाली 6 मेमू ट्रेनों का परिचालन 30 मई से लेकर 30 जून तक रद करने की घोषणा कर दी है। मेमू ट्रेनों के रद होने से डेली पैसेंजर को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेगी
30 मई, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 जून यानी हर सोमवार और शुक्रवार को ट्रेन नंबर 68044/68043 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू का परिचालन रद रहेगी।
31 मई, 02, 07, 09, 14, 16, 23, 28, और 30 जून यानी प्रत्येक सोमवार और शनिवार को ट्रेन नंबर 68126/68125 टाटानगर-बड़बील-टाटानगर मेमू का परिचालन रद रहेगी।
30 मई, 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 और 30 जून यानी प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को ट्रेन नंबर 68003/68004 टाटानगर - गुआ - टाटानगर मेमू का परिचालन रद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।