Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 जुलाई तक एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस सहित 4 ट्रेनें अलग रूट से चलेंगी, जानिए पूरा शेड्यूल

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 07:00 AM (IST)

    दक्षिण रेलवे के सेलम मदुरै और तिरुवनंतपुरम मंडलों में विकास कार्यों के चलते 8 से 31 जुलाई तक कॉरिडोर ब्लॉक रहेगा। इस कारण खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। इनमें एर्नाकुलम-टाटानगर अलेप्पी-धनबाद कन्याकुमारी-हावड़ा और कन्याकुमारी-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं।

    Hero Image
    31 जुलाई तक एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। साउथर्न रेलवे के सेलम, मदुरै, तिरूवंतपुरम रेल मंडल में 08 से 31 जुलाई तक कॉरिडोर ब्लॉक लेकर रेल प्रशासन विकाश कार्यों करेंगे। इस वजह से रेलवे ने खड़गपुर और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली चार लंबी दुरी की एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये ट्रेनें इन तिथियों में परिवर्तित मार्ग से चलेंगी:

    08, 09,15, 17,19, 21, 24, 26 और 31 जुलाई को एर्नाकुलम स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम - टाटानगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पोत्तनूर, कोयंबटूर, इरूगूर स्टेशन होते हुए तीसरे दिन टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी।

    08, 09,15, 17,19, 21, 24, 26 और 31 जुलाई को अलेप्पी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 13352 अलेप्पी - धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पोत्तनूर, इरूगूर होते तीसरे दिन धनबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव रेलवे ने इन तिथियों में कोयंबटूर स्टेशन से हटा दिया है।

    12 और 19 जुलाई को कन्याकुमारी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 12666 कन्याकुमारी - हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विरूदुनगर, मानामादुरै, कारैक्कुडि, तिरूच्चिराप्पल्लि होते हुए हावड़ा तक चलेगी।

    26 जुलाई को कन्याकुमारी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22503 कन्याकुमारी - डिब्रुगढ़ विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अलेप्पी होते हुए डिब्रुगढ़ तक चलेगी।