यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पांच सितंबर से छह एक्सप्रेस ट्रेनें नए स्टेशनों पर रुकेंगी, झारखंड के लोग नोट कर लें स्टेशन
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली छह एक्सप्रेस ट्रेनों को सेन्चोआ अमोनी सोरभोग और गोलपाड़ा टाउन स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर रोकने का फैसला किया है। यह ठहराव 5 से 10 सितंबर के बीच शुरू होगा। ताम्बरम-सिलघाट ताम्बरम-न्यू तिनसुकिया और रांची-कामाख्या एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें इन स्टेशनों पर रुकेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। नार्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली छह एक्सप्रेस ट्रेनों का प्रायोगिक तौर पर ठहराव सेन्चोआ, अमोनी, सोरभोग और गोलपाड़ा टाउन स्टेशन में देने की घोषणा कर दी है।
5 से 10 सितंबर के बीच छह ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों में शुरू हो जाएगा। इस संबंध में दक्षिण पूर्व रेलवे के सहायक ट्रॉसपोटेशन मैनेजर स्वरूप सेन ने अधिसूचना पत्र जारी कर दिया है।
आठ सितंबर से होगा ठहराव
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 08 सितंबर को ताम्बरम से खुलने वाली ट्रेन नंबर 15629 ताम्बरम - सिलघाट टाउन नागांव एक्सप्रेस का ठहराव सेन्चोआ, अमोनी स्टेशनों में होगा।
जबकि 05 सितंबर को सिलघाट टाउन स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर सिलघाट टाउन - ताम्बरम नागांव एक्सप्रेस का ठहराव सेन्चोआ, अमोनी स्टेशनों में होगा।
वहीं 11 सितंबर को ताम्बरम स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15929 ताम्बरम -न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस का ठहराव सोरभोग स्टेशन में होगा। जबकि 08 सितंबर को न्यू तिनसुकिया स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 15930 न्यू तिनसुकिया- ताम्बरम एक्सप्रेस का ठहराव सोरभोग स्टेशन में होगा।
कामाख्या एक्सप्रेस का भी होगा ठहराव
10 सितंबर को रांची से खुलने वाली ट्रेन नंबर 15661राची - कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव गोलपाड़ा टाउन स्टेशन में होगा। 09 सितंबर को कामाख्या से खुलने वाली ट्रेन नंबर 15562 कामाख्या - राची साप्ताहिक एक्सप्रेस का ठहराव गोलपाड़ा टाउन स्टेशन में होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।