Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राउरकेला के समीप रेलवे ब्रिज ढहने से धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार, टला बड़ा रेल हादसा

    Updated: Tue, 27 May 2025 08:54 PM (IST)

    चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर राउरकेला के पास एक रेल पुल की मिट्टी ढह गई। समय रहते सूचना मिलने पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक बड़े हादसे को टाल दिया। पुल की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है और ट्रेनों की गति धीमी कर दी गई है। घटना चौथी रेल लाइन के निर्माण के कारण हुई।

    Hero Image
    राउरकेला के समीप रेल ब्रिज डहने से धीमी हुई ट्रेनों की रफ्तार। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग के राउरकेला स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित रेल ब्रिज का मिट्टी ढह गया। समय रहते इसकी जानकारी रेल प्रशासन को मिल गई। जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

    रेल प्रशासन ने आनन-फानन में ब्रिज के चारों ओर लोहे की लाइन को मिट्टी में गाड़ कर ब्रिज की मिट्टी ढहने से बचा लिया है। वहीं, रेल प्रशासन ने एहितियात के तौर पर रेल ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमा कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीबन सात बजे रेलवे सिक्युरिटी कंट्रोल को जानकारी मिली कि किलोमीटर पांल नंबर 408/25 के पास मौजूद रेल ब्रिज का मिट्टी काफी मात्रा में ढह गया है। आनन-फानन में बड़ी संख्या में रेल अधिकारी और कर्मचारी राउरकेला और बंडामुंडा से घटनास्थल पर पहुंच गए।

    इस बीच बंडामुंडा रेलवे एरिया मैनेजर समीर सौरभ ने रेल ब्रिज के ऊपर से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार में ट्रेन चलाने का निर्देश जारी कर दिया गया। जिसके बाद एक्सप्रेस ट्रेन और गुड्स ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई।

    रेलवे इंजीनियरों की टीम द्वारा तत्काल निरीक्षण शुरू कर दिया गया है और ब्रिज की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। ब्रिज के जिस हिस्से पर मिट्टी डह गया था उस जगह पर जेसीबी के सहायता से पुनः मिट्टी भरने का कार्य शुरू कर दिया गया।

    मिट्टी भरने के पश्चात ब्रिज के चारों ओर लोहे की लाइन को मिट्टी में गाड़ दिया गया। इस बीच राउरकेला रेलवे स्टेशन से हावड़ा, मुंबई तथा रांची के बीच आवाजाही करने वाले लगभग सभी ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई।

    राउरकेला और बंडामुंडा सेक्शन के कई जगहों पर एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक-रोक कर गंतव्य के और रवाना किया गया। जिस कारण रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    उल्लेखनीय है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां राउरकेला से बंडामुंडा के बीच चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य जारी है।

    इस निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार के द्वारा नए रेल लाइन के निर्माण कार्य के लिए पहले से मौजूद पुराने रेल लाइन के किनारे से मिट्टी की खुदाई की गई है। कुछ जगहों पर मिट्टी की खुदाई काफी ज्यादा की गई है। जिस कारण बारिश के दिनों में ऐसे जगहों पर मिट्टी ढह जाने की ज्यादा संभावना रहती है।