Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पोस्ट ऑफिस में सीबीआई की रेड, सब पोस्ट मास्टर को 20 हजार रुपये की घूस लेते किया गिरफ्तार

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:31 PM (IST)

    मनोहरपुर उप-डाकघर में सीबीआई की रांची टीम ने छापा मारकर सब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एजेंट सोनू हरलालका ने कमीशन मांगने और उत्पीड़न की शिकायत की थी। सीबीआई के डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में 15 लोगों की टीम ने कार्रवाई की और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा। टीम ने पोस्ट मास्टर के आवास पर भी छापेमारी की।

    Hero Image
    पोस्ट ऑफिस में सीबीआई की रेड, सब पोस्ट मास्टर को 20 हजार रुपये की घूस लेते किया गिरफ्तार

    संवाद सूत्र, मनोहरपुर (पश्चिम सिंहभूम)। मनोहरपुर उप-डाकघर में मंगलवार की शाम सीबीआई की रांची टीम ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान सब पोस्ट मास्टर दिलीप सिंह मीणा को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्रवाई एक एजेंट सोनू हरलालका की शिकायत पर की गई। सोनू, जो पोस्ट ऑफिस का एजेंट है, खाता खोलने और एफडी एकाउंट आदि का कार्य करता है।

    जानकारी के अनुसार, दिलीप सिंह मीणा ने सोनू से कमीशन के रूप में 20 प्रतिशत की मांग की थी। कमीशन न देने पर सोनू को लगातार परेशान किया जा रहा था। इस स्थिति से तंग आकर सोनू ने चार जुलाई को सीबीआइ को शिकायत की थी।

    सीबीआई के डीएसपी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में 15 लोगों की टीम ने मंगलवार को तीन बजे यहां छापेमारी की और दिलीप सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

    सीबीआई की टीम ने सब पोस्ट मास्टर के भठी मुहल्ला स्थित आवास पर भी छापेमारी की। सोनू ने बताया कि वह पिछले एक महीने से मानसिक रूप से प्रताड़ित महसूस कर रहा था।