Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, 4 जून तक पुंदाग स्टेशन पर 9 ट्रेनों का होगा ठहराव; ये है वजह

    चक्रधरपुर के आनंद नगर में आनंद मार्ग धर्म महा सम्मेलन के दौरान रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पुंदाग स्टेशन पर 9 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की घोषणा की है। 26 मई से 4 जून तक ये ट्रेनें 1 मिनट के लिए रुकेंगी जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी। यह सुविधा चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों के लिए है।

    By Rupesh Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Sun, 25 May 2025 07:17 PM (IST)
    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। आनंद नगर में आनंद मार्ग धर्म महा सम्मेलन के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने पुनदाग स्टेशन पर 09 ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की घोषणा की है।

    यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 26 मई से 4 जून तक 09 ट्रेनों को 01 मिनट का अस्थायी ठहराव रेलवे ने प्रदान किया है। ये ट्रेनें चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल से होते हुए गुजरती है।

    इन ट्रेनों का पुंदाग स्टेशन पर 04 जून तक होगा अस्थायी ठहराव

    • ट्रेन नंबर 18105 राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 18106 जयनगर-राउरकेला एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 13403 रांची - भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 13404 भागलपुर - रांची वनांचल एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 15027 संबलपुर - गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 15028 गोरखपुर - संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस।
    • ट्रेन नंबर 63520 बोकारो स्टील सिटी - बर्द्धमान मेमू।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें