Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 को रेलवे लो हाईट सब वे निर्माण कार्य

    29 दिसंबर को रेलवे छह घंटे का ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर चक्रधरपुर लोको पाटक से 200 मीटर की दूरी में एक लो हाईट सब-वे यानी अंडर पास का निर्माण करेगी।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 24 Dec 2021 08:18 PM (IST)
    Hero Image
    29 को रेलवे लो हाईट सब वे निर्माण कार्य

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : 29 दिसंबर को रेलवे छह घंटे का ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लेकर चक्रधरपुर लोको पाटक से 200 मीटर की दूरी में एक लो हाईट सब-वे यानी अंडर पास का निर्माण करेगी। टै्रफिक कम पावर ब्लॉक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक रहेगा। ब्लॉक के कारण रेलवे ने टाटा राउरकेला स्टाफ शटल का परिचालन रद कर दिया है। जबकि अप व डाउन इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर से राउरकेला स्टेशन के बीच रद कर दिया गया है। वहीं ट्रेन नंबर 12261 सीएसटीएम हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस को ब्लॉक के कारण सेक्शन में 45 मिनट तक कंट्रोल कर चलाया जाएगा। ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेने की आदेश पत्र दक्षिण पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर इंचार्ज संजय घोष ने जारी कर दिया है। आदेश पत्र के अनुसार चक्रधरपुर बड़ाबांबो सेक्शन के बीच किलोमीटर पोल नंबर 311 का 8 से 10 के बीच लो हाईट सब वे का निर्माण कार्य किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 को अप इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर तक चलेगी

    ट्रेन नंबर 12871 अप हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन तक होगा। टाटानगर स्टेशन से इस्पात एक्सप्रेस को ट्रेन नंबर 12872 डाउन टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस बना कर चलाया जाएगा। इस बीच इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर, चक्रधरपुर तथा राउरकेला स्टेशन के बीच रद रहेगा।

    29 को डाउन इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला तक चलेगी :

    ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। राउरकेला स्टेशन से इस्पात एक्सप्रेस को ट्रेन नंबर 12871 अप हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस बनाकर चलाया जाएगा। इस बीच इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला, चक्रधरपुर तथा टाटानगर स्टेशन के बीच रद रहेगा। पूजा पाठ कर लो हाईट सब वे बनाने की तैयारी शुरू

    लोको फाटक से 200 मीटर की दूरी में लो हाईट सब-वे का निर्माण कार्य 29 दिसंबर को किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को पुरोहित ने मंत्रोच्चारण कर व नारियल फोड़कर पूरे विधि-विधान से पूजा पाठ किया है। वहीं आगरा से आई 300 टन की दो क्रेनों को निर्माण स्थल में लगाकर 40 टन के 22 आरसीसी बॉक्स को उठाकर एक जगह एकत्रित किया गया। वहीं रेल प्रशासन ने भी लो हाइट सब-वे के बीच में आने वाले ओएचई मास्ट को हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। रेलकर्मी और ठेकेदार के मजदूर अंडर पास से संबधित सभी उपयोगी समानों को जुटाने में लगे हुए हैं। वहीं अप व मेन लाइन में कार्य कर रहे रेलकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे ने यात्री ट्रेनों व मालगाड़ियों की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से चलाने का फरमान जारी किया है। ज्ञात हो कि लो हाईट सब-वे का निर्माण होने से यहां के लोगों को रेलवे लोको फाटक से निजात मिल जाएगी।

    ---------------

    तीन अधिकारियों को मिलेगा मिनीस्ट्री ऑफ रेलवे बोर्ड का नेशनल अवॉर्ड

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत तीन रेल अधिकारियों को मिनीस्ट्री ऑफ रेलवे बोर्ड का नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इसकी घोषणा रेलवे बोर्ड ने कर दिया है। रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी पत्र के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के पर्सनल विभाग के सीनियर डीपीओ श्रीरंगम हरितस, निवर्तमान सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन भास्कर तथा इलेक्ट्रीकल विभाग के विरेन्द्र कुमार रूलानियां को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मिनीस्ट्री ऑफ रेलवे बोर्ड का नेशनल अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा। कोविड के कारण 66वां मिनीस्ट्री ऑफ रेलवे बोर्ड का नेशनल अवॉर्ड समारोह का आयोजन नहीं होगा। अवार्ड पाने वाले रेल अधिकारियों को मेडल, चेक रेलवे बोर्ड के द्वारा भेज दिया जाएगा। ज्ञात होकि इस वर्ष दक्षिण पूर्व रेलवे में कार्यरत ट्रेन मेनटेनर अजय कुमार नाग,टेकनिशियन ग्रेड वन सतीस कुमार सिंह, वर्क शॉप मैनेजर कुमार सौरव को भी मिनीस्ट्री ऑफ रेलवे बोर्ड का नेशनल अवार्ड मिलेगा। ज्ञात होकि रेलवे के 16 जोन के 68 रेलमंडलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को मिनीस्ट्री ऑफ रेलवे बोर्ड का नेशनल अवार्ड दिया जाता है।