Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब रात में भी टाटा-बादाम पहाड़ स्टेशनों के बीच चलेगी मेमू ट्रेन, पहले सिर्फ दिन में चलती थी गाड़ी, इन स्‍टेशनों पर रूकेगी

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Fri, 17 Nov 2023 01:43 PM (IST)

    Jharkhand News चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर-बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच बहुत जल्द एक और मेमू पैसेंजर ट्रेन चलने वाली है। वैसे तो इस रूट पर पहले से ही ट्रेन चलती थी लेकिन सिर्फ दिन में चलती थी। अब रात में भी चलेगी। इससे यात्रियों को बहुत सहूलियत होगी। इस ट्रेन के परिचालन को जल्‍दी ही हरी झंडी दिखा दी जाएगी।

    Hero Image
    अब रात में भी टाटा-बादाम पहाड़ स्टेशनों के बीच चलेगी मेमू ट्रेन।

    जासं, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर-बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच बहुत जल्द एक और मेमू पैसेंजर ट्रेन चलने वाली है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे बोर्ड को टाटानगर बादामपहाड़ स्टेशनों के बीच एक नई मेमू पैसेंजर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में रोजाना चलेगी टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच ट्रेन

    जानकारी मिली है की यह प्रस्ताव जल्द पूरा हो जायेगा और इस ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दिखा दी जाएगी। मालूम रहे कि पहले से टाटानगर बादामपहाड़ के बीच एक ट्रेन चल रही है।

    लेकिन यह ट्रेन दिन के वक्त चलती है। अब जो नई ट्रेन आयेगी वह मेमू ट्रेन रात में टाटानगर से बादामपहाड़ के बीच रोजाना चलेगी। इस ट्रेन के चलने से दोनों स्टेशनों के बीच रात में सफ़र करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

    WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

    इन स्‍टेशनों पर रूककर चलेगी ट्रेन

    टाटानगर बादामपहाड़ मेमू ट्रेन शाम 06:00 बजे टाटानगर से खुलेगी और बादामपहाड़ स्टेशन रात 09:05 बजे पहुंचेगी। जबकि बादामपहाड़ टाटानगर मेमू ट्रेन बादामपहाड़ स्टेशन से रात 09:15 बजे खुलेगी और टाटानगर स्टेशन रात 11:30 बजे पहुंचेगी।

    अप व डाउन में टाटा बादामपहाड़ मेमू ट्रेन हालुदपुकुर, सिधिरसाई हाल्ट, बहालदा रोड, औनलजोरी, गारूमहिसानी, रायरंगपुर, कुलदिहा, छानवा, बादामपहाड़ स्टेशनों में रूकेगी। 

    यह भी पढ़ें: कभी करते थे पलायन, आज मिट्टी से निकाल रहे सोना; अब आदिवासियों को रोजगार के लिए महानगरों की खाक छानने की जरूरत नहीं

    यह भी पढ़ें: जनरल से खिसकते-खिसकते भीड़ पहुंची स्‍लीपर, जैसे-तैसे सीट तक पहुंच रहे यात्री; रेलवे की तरफ से ये की जा रही व्यवस्था

    comedy show banner
    comedy show banner