Jharkhand News: अतिक्रमण के खिलाफ नोवामुंडी में चलेगा बुलडोजर? 181 दुकान और मकानों को किया गया चिन्हित
नोवामुंडी में साप्ताहिक हाट प्रांगण की जमीन पर अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है। बीडीओ और सीओ ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया और 181 दुकानों और मकानों को चिह्नित करने का निर्देश दिया। अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने को कहा जाएगा अन्यथा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। विक्रेताओं को शेड में जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
संवाद सूत्र, नोवामुंडी। नोवामुंडी साप्ताहिक हाट प्रांगण में बने शेड पर कब्जा करने व कृषि बाजार समिति की 3.27 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान व मकान बनाने के मामले को नोवामुंडी अंचल के बीडीओ व सीओ ने गंभीरता से लिया है। सीओ मनोज कुमार व बीडीओ पप्पू रजक ने शनिवार को नोवामुंडी साप्ताहिक हाट प्रांगण का निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने नोवामुंडी हाट प्रांगण में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे ग्रामीणों को बैठकर साग-सब्जी व वनोत्पाद बेचने के लिये बने शेड और कृषी बाजार समिति के जमीन पर बने मकान समेत अतिक्रमण कर हाट प्रांगण में स्थायी तौर पर बनी दुकानों को चिन्हित करने के लिये अंचलकर्मियों की टीम को निर्देश दिया है।
चिन्हित टीम में अंचल उप निरीक्षक लखिन्द्र कुम्हार,अंचल अमीन घनश्याम लागुरी व तुषार सिंह समेत अंचल गार्ड शामिल हैं। अंचल उप निरीक्षक लखिन्द्र कुम्हार ने पहले दिन की कार्रवाई में अतिक्रमण के जद में आए 181 बाजार शेड के अलावा दुकान व मकानों को चिन्हित किया है।
सोमवार को शेष बची दुकान व मकानों को चिन्हित किया जाएगा। चिन्हित करने के दौरान शिव मंदिर प्रांगण में सब्जी बेच रहे लोगों को हटाकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में बेचने के लिये भेज दिया गया। जमीन चिन्हित के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिये हाट परिसर स्थित गलियों की साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है।
नोवामुंडी साप्ताहिक हाट प्रांगण निरीक्षण के लिये पहुंचे नोवामुंडी बीडीओ ने कहा कि चिन्हित के दौरान 3.27 एकड़ बाजार के नाम पर जमीन उपलब्ध होना चाहिए। यहां तो देखने मात्र से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जमीसन पर अतिरिक्त तौर पर कब्जा किया गया है। उन्होंने अधीनस्थ प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रविंद्र सिंहदेव को बाजार की विडियोग्राफी करने का निर्देश दिया है।
उसके बाद नोटिस भेजकर माइकिंग के बाद कब्जे किये दुकानदारों को अतिक्रमण खाली करने का निर्देश जारी किया जाएगा। निर्देश का पालन नहीं होने पर वलपूर्वक जगह खाली कराया जायेगा। महुदी राजस्व गांव के मुंडा अजय लागुरी को निर्देश देते बताया गया कि जो भी दुकानदार एक से अधिक दुकानों को कब्जा किया है या तो दुकानदारों को आवंटित दुकानों को भाड़े में दे रखा है तो यह सरासर अनुचित है।
उन्हें बस्तुस्थिति की जानकारी लेकर अंचल कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। बताया कि कोई भी ग्रामीण सब्जी विक्रेता खुले आसमान के नीचे बैठकर नहीं बेचेंगे। उन्हें हर हाल में ग्रामीणों के लिये साग-सब्जी व वनोत्पाद बेचने के लिये बने शेड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
सीओ मनोज कुमार ने बताया कि फिलहाल नोवामुंडी साप्ताहिक हाट से संबंधित जमीन चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। चिन्हित कार्य खत्म होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान महुदी गांव के मुंडा अजय लागुरी,नोवामुंडी बस्ती के मुंडा मनवीर देव सुरेन समेत स्थानीय लोग आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।