गोईलकेरा में नक्सलियों ने रेल व सड़क मार्ग को पोस्टरों से पाटा
संवाद सूत्र, गोईलकेरा : भाकपा माओवादियों ने गोईलकेरा में सड़क व रेल मार्ग को नक्सली पोस्टर से पाट दिया गया है।

संवाद सूत्र, गोईलकेरा : भाकपा माओवादियों ने गोईलकेरा में सड़क व रेल मार्ग को नक्सली पोस्टरों से पाट दिया। मंगलवार की रात जगह जगह पोस्टर चिपकाए गए थे। बुधवार की सुबह नक्सली पोस्टरों को हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग में डेरोवां और रायबेड़ा के लेबल क्रा¨सग, गोइलकेरा चक्रधरपुर मुख्य मार्ग में डालैकेला गांव के समीप देखा गया। लेबल क्रा¨सग में लाल बैनर टांग दिया। इसके अलावा अन्य कई जगहों से पुलिस ने पोस्टरों को जब्त किया है। पोस्टरों व बैनरों में मानवाधिकार व सामाजिक कार्यकर्ताओं पर झूठे आरोप लगाकर हमले किए जाने का सरकार पर आरोप लगाया गया है। नक्सलियों ने 21 से 27 ¨सतबर तक संगठन की 14वीं वर्षगांठ मनाने की लोगों से अपील की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।