Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naxal Attack in Jharkhand: ये ट्रेनें की गई रद्द, दस घंटे तक परिचालन रहा ठप; रातभर नक्सली ईलाकों में भी खड़ी थी कई रेलगाड़ी

    By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Fri, 22 Dec 2023 10:32 AM (IST)

    Jharkhand Train Cancel गोइलकेरा व पौसेता स्टेशनों के बीच हुए नक्सली हमले की वजह से कई ट्रेनों का परिचालन ठप पड़ गया है। इसके अलावा कई ट्रेनों को कैंसिल भी किया गया है। ज्यादातर ट्रेनें टाटा से राउरकेला के बीच चलने वाली ट्रेन है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। कई ट्रेनें तो नक्सल प्रभावित ईलाकों जैसे गोईलकेरा मनोहरपुर में रातभर खड़ी थी।

    Hero Image
    चक्रधरपुर स्टेशन में ट्रेनों के आने के इंतज़ार में बैठे यात्री

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पौसेता स्टेशनों के बीच हुए नक्सली हमले के कारण तकरीबन दस घंटे तक ट्रेनों का परिचालन ठप्प रहा, जिसके कारण हावड़ा-मुंबई रेलखंड भी बाधित रहा।

    रातभर ट्रेनें टाटानगर से लेकर राउरकेला तक विभिन्न स्टेशनों में खड़ी रही। यात्री परेशान रहे। कुछ यात्रियों ने चक्रधरपुर स्टेशन में हंगामा भी मचाया, जिसके बाद शुक्रवार सुबह 8:20 बजे ट्रेनों का परिचालन बहाल हुआ।

    चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या एक से सुबह 8:20 बजे हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन को पहले रवाना किया गया। यह ट्रेन गुरुवार रात 11:50 से चक्रधरपुर स्टेशन में फंसी थी। सुरक्षा कारणों से साढ़े आठ घंटे इस ट्रेन को चक्रधरपुर स्टेशन में रोक कर रखी गयी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैसेंजर ट्रेनों को बड़ी संख्या में किया रद्द

    इस बीच रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को बड़ी संख्या में रद्द कर दिया है। ज्यादातर ट्रेनें टाटा से राउरकेला के बीच चलने वाली ट्रेन है। इन ट्रेनों के रद्द कर दिए जाने से रेल यात्री स्टेशन में परेशान रहे। वहीं टिकट काउंटर में भी यात्रियों की भीड़ लगी रही।

    मालूम रहे की चक्रधरपुर रेल मंडल के गोईलकेरा पोसैता स्टेशन के बीच नक्सलियों ने बम लगाकर देर रात को थर्ड लाइन उड़ा दी थी। घटना रात 11 बजे की है। इस घटना के बाद पूरे रेल मंडल में दस घंटे तक ट्रेन परिचालन ठप पड़ गया था।

    कई ट्रेनें तो नक्सल प्रभावित ईलाकों जैसे गोईलकेरा, मनोहरपुर में रातभर खड़ी थी। नक्सलियों द्वारा रेल पटरी को निशाना बनाए जाने से रेल अधिकारी परेशान हैं। आज रात में भी ट्रेनों का परिचालन रेलवे के लिए चुनौती बनी है।

    22 दिसंबर को खुलने वाली ये ट्रेनें की गई रद्द

    • ट्रेन संख्या08167/08168 राउरकेला झारसुगुड़ा राउरकेला
    • ट्रेन संख्या 08163/18164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 08145/08146 राउरकेला टाटा राउरकेला पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 08147/08148 टाटा बादामपहाड़ टाटा पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 08109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस
    • ट्रेन संख्या 18175/18176 झारसुगुड़ा हटिया झारसुगुडा
    • ट्रेन संख्या 08121/08122 बिरमित्रपुर बरसूआं बिरमित्रपुर पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 08174 टाटा आसनसोल पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 08055 टाटा खड़गपुर पैसेंजर
    • ट्रेन संख्या 08697 झाड़ग्राम पुरुलिया पैसेंजर

    ये भी पढ़ें -

    Photos : डराती हैं ये तस्वीरें... ट्रेन गुजरती तो... झारखंड में नक्सलियों के रेलवे ट्रैक को बम से उड़ाने का खौफनाक मंजर

    Odisha News: दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग ने निकाली नई तरकीब, ट्रक ड्राइवरों रात में मिल रही ये फ्री सर्विस